Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

कार्रवाई।  शहर के रहिवासी क्षेत्र में कपडा डाईंग, जींस पैंट डाईंग, साइजिंग को अवैध रूप से नल कनेक्शन लेकर शीघ्र मनमुताबिक पानी आपूर्ति कर रहे हैं जबकि पीने का पानी केवल पीने के लिए ही उपयोग किया जाना चाहिए।इसी प्रकार शहर में चलने वाली डाईंग, जींस पैंट डाईंग व साइजिंग संचालक द्वारा मनमानी करते हुए बोरिंग कर व कुएं से पानी आपूर्ति कर रहे हैं इसलिए बोअरवेल व कुएं में  पानी  का स्तर कम हो रहा है।इसी प्रकार  शहर  भर में  अवैध रूप से  नल कनेक्शन द्वारा  डाईंग,  साइजिंग में  पानी आपूर्ति  की जा रही है। उक्त संदर्भ में शिकायत  प्राप्त होते ही भिवंडी मनपा आयुक्त  मनोहर हिरे ने अवैध  नल कनेक्शन के विरुद्ध  कार्रवाई  करने के लिए  आदेश पानी आपूर्ति  विभाग को दिया है। मनपा आयुक्त के निर्देशानुसार  पानी  आपूर्ति  कार्यकारी अभियंता  संदीप पटनावर , उपअभियंता लक्ष्मण गायकवाड व कनिष्ठ अभियंता सरफराज अंसारी    ने  अवैध  नल कनेक्शन के विरुद्ध तथा कुआं से पी वी. वी पाईप लाईन जोडने वालों के विरुद्ध  तोड़ने  की कार्रवाई  शुरू कर दी है।  जिसके अनुसार  निलेश डाईंग,  रुंगठा डाईंग, अतुल डाईंग  , मधू डाईंग, महेश डाईंग, शंकर डाईंग , कैलास डाईंग,  चूर डाइंग आदि  डाईंग द्वारा लिए गए अवैध रूप से  नल कनेक्शन के विरुद्ध  कार्रवाई  की गई है। इसी प्रकार कुल 26 बोअरवेल , कुएं द्वारा  तथा अवैध  नल कनेक्शन पर  कार्रवाई  की गई है। उक्त प्रकार की कार्रवाई से डाईंग, जींस पैंट डाईंग तथा साइजिंग संचालकों में हडकंप मच गया है। वहीं मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रूप से नल कनेक्शन लेने वालों के विरुद्ध उक्त प्रकार की  कार्रवाई जारी रहेगी। 

Post a Comment

Blogger