Ads (728x90)

जिला पीलीभीत थाना पूरनपुर ब्लाक पूरनपुर तहसील कलीनगर के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत कन्जा खेड़ा के निवासियों का प्रधान के आतंक से जीना हुआ दुश्वार मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबिक आपको अवगत कराते चलें कि कन्जा खेड़ा के निवासियों का आज के डेट में कुछ इस प्रकार हालात बना हुआ है कि वह अपनी जिंदगी को लेकर त्राहि-त्राहि कर रहे हैं भारत सरकार स्वच्छ जागरूकता अभियान अतिक्रमण हटाओ अभियान कई ऐसे अभियान चला रही है जिससे गरीबों की जिंदगी कुशलतापूर्वक कट सकती थी लेकिन यहां के अधिकारियों ने सारे चीजों का सारा कार्य उल्टे तरीके से कार्य का निर्वहन करती है ग्राम पंचायत में बुरी बुरी तरीके से वहां के रहने वालों पर जुल्म ढाया जा रहा है जो अब देखा नहीं जा रहा है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिंदुस्तान की आवाज़ स्टेट ऑफ उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता इस गांव का अवलोकन करने के लिए आपसे 1 सप्ताह पूर्व गए थे वहां की हालत को देखकर वह खुद दंग रह गए कई वर्षों से नालियां सफाई नहीं हुई है नालियों में पानी भरा हुआ है लोग खुद अपने वो पानी निकाल कर बाहर फेंकते हैं और सफाई कर्मी जिन्हें कार्य सौंपा गया है वह अब आराम से सो रहे हैं प्रधान के मिलीभगत से वहां के जितने भी कार्य सफल तरीके से किए जा रहे हैं  जैसे कि आप प्रधान द्वारा कराए गए कार्य नाली निर्माण खरंजा निर्माण तमाम ऐसे कार्य है जो प्रधान के मार्फत कराए जाते हैं ग्राम पंचायत में हो रहे अत्याचार की शिकायत ऊपर के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया परंतु नोटों की चमक ने उनकी आंखों पर पट्टी लगा रखी है कि कार्य को सही तरीके से करने की तो दूर नहीं देखना तक पसंद नहीं करते हैं ब्लॉक कर्मचारी  जनहित में जारी

Post a Comment

Blogger