भिवंडी। एम हुसेन।भिवंडी शहर के कामत घर क्षेत्र स्थित भाजी मार्केट के लिए मनपा द्वारा आरक्षित भूखंड प्लाट क्रमांक 261 पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर बड़े पैमाने पर अवैध झोपड़ा व चाली बनाने का काम जोरों में जारी है। पूर्व महापौर वह शिवसेना नगरसेवक तुषार यशवंत चौधरी ने मनपा आयुक्त को लिखित पत्र भेजकर भूखंड से अवैध झोपड़ों को शीघ्र ध्वस्त कर भाजी मार्केट बनाने की मांग की है।
गौरतलब हो कि भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत मौजा कामतघर स्थित सर्वे नंबर 58/1, 58/2 व 58/3 यह भूखंड मनपा में आरक्षण क्रमांक 261 के तहत भाजी मार्केट के लिए आरक्षित की गई है। उक्त भूखंड पर कुछ लोगों द्वारा सांठगांठ कर अवैध कब्जा कर दो सौ से ढाई सौ झोपड़ा निर्माण कर खोली व चाली अवैध रूप से बना रहे हैं। मनपा आयुक्त को भेजे गए लिखित शिकायत पत्र में पूर्व महापौर व वार्ड क्रमांक 22 से शिवसेना के नगरसेवक तुषार यशवंत चौधरी ने बताया है कि कामतघर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास का काम शुरू है ,लेकिन पूरे परिसर में भाजी मार्केट नहीं होने से सड़क के किनारे भाजी मार्केट वा मच्छी मार्केट के नाम पर भारी अतिक्रमण हुआ है। जिसमें सुबह व शाम भारी भीड़ जमा होती है। जिसकारण रोड पर वाहन चलना मुश्किल हो जाता है। उक्त भूखंड आरक्षण क्रमांक 261 ही क्षेत्र में केवल मनपा का एक मेव आरक्षित भूखंड बचा हुआ है। जिस पर भाजी मार्केट बनाना प्रस्तावित है। पूर्व महापौर चौधरी ने मनपा आयुक्त को बताया है कि इस भाजी मार्केट के लिए आरक्षित भूखंड पर बने सभी चाली के अवैध झोपड़ों को तुरंत निष्कासित कर उस परिसर में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए तुरंत भाजी मार्केट बनाने का काम शुरू किया जाए।
गौरतलब हो कि भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत मौजा कामतघर स्थित सर्वे नंबर 58/1, 58/2 व 58/3 यह भूखंड मनपा में आरक्षण क्रमांक 261 के तहत भाजी मार्केट के लिए आरक्षित की गई है। उक्त भूखंड पर कुछ लोगों द्वारा सांठगांठ कर अवैध कब्जा कर दो सौ से ढाई सौ झोपड़ा निर्माण कर खोली व चाली अवैध रूप से बना रहे हैं। मनपा आयुक्त को भेजे गए लिखित शिकायत पत्र में पूर्व महापौर व वार्ड क्रमांक 22 से शिवसेना के नगरसेवक तुषार यशवंत चौधरी ने बताया है कि कामतघर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास का काम शुरू है ,लेकिन पूरे परिसर में भाजी मार्केट नहीं होने से सड़क के किनारे भाजी मार्केट वा मच्छी मार्केट के नाम पर भारी अतिक्रमण हुआ है। जिसमें सुबह व शाम भारी भीड़ जमा होती है। जिसकारण रोड पर वाहन चलना मुश्किल हो जाता है। उक्त भूखंड आरक्षण क्रमांक 261 ही क्षेत्र में केवल मनपा का एक मेव आरक्षित भूखंड बचा हुआ है। जिस पर भाजी मार्केट बनाना प्रस्तावित है। पूर्व महापौर चौधरी ने मनपा आयुक्त को बताया है कि इस भाजी मार्केट के लिए आरक्षित भूखंड पर बने सभी चाली के अवैध झोपड़ों को तुरंत निष्कासित कर उस परिसर में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए तुरंत भाजी मार्केट बनाने का काम शुरू किया जाए।
Post a Comment
Blogger Facebook