Ads (728x90)

-विश्वविख्यात अमरीकी समाजसेवी प्रिंस अली भी हुए कांफ्रेस में शामिल

नई दिल्ली।फर्स्ट स्टेप एवं दिल्ली स्टडी ग्रुप सामाजिक संस्था द्वारा वर्ल्ड पीस फार लाइफ कान्फ्रेंस का आयोजन कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में किया गया।कांफ्रेंस में हॉलीवुड के विख्यात सिंगर व वर्ल्ड पीस फार लाइफ अन्तर्राष्ट्रीय संस्था के फाउन्डर प्रिंस अली(यूएसए) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दुनियाभर में शांति कैसे लाई जा सकती है विषय पर आयोजित कांफ्रेंस में बोलते हुए प्रिंस अली ने कहा बेहतर शिक्षा और समाज में समानता ही हर देश के विकास का रास्ता है और इसके बिना देश और दुनिया में शांति लाना मुमकिन नही। भारत सरकार अफगानिस्तान के पुनर्निमाण में अहम भूमिका निभा रही है।जिसकी उन्होने सराहना की।पेशे से चिकीत्सक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी डा.विनीता कपूर ने कांफ्रेंस में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ मानसिकता एवं उच्चतर स्वास्थय सेवाएं हर व्यक्ति तक पहुंचाने की आवश्यकता है क्योंकि इसी से बेहतर समाज का निर्माण होता है।आज हमारा समाज एक बदलाव के दौर से गुज़र रहा है जिसमें कुछ गंदी मानसिकता के लोग आतंकवाद का सहारा लेकर देश ही नही पुरी दुनिया के लिए खतरा बन गए है।यह खतरा विश्व को विनाश की तरफ ले जा रहा है। जिसके खिलाफ हम सबको मिलकर खड़ा होना पड़ेगा तब ही विश्व में शांति कायम हो सकेगी।कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजय जौली,आंध्र प्रदेश की सांसद गीता, अमरीकी संस्था आर्ट आफ पीस की फाउन्डर म्यूनी आईरोन,असीम दुर्रानी सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी लोग मौजूद रहे।
Attachments area

Post a Comment

Blogger