Ads (728x90)

प्रतापगढ़, हिंदुस्तान की आवाज, विजय पाठक
प्रतापगढ़ ।  दिनांक 01.04.2018 को सदर विधायक संगम लाल गुप्ता जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कटरा मेदनीगंज स्थित अपने जनसम्पर्क केन्द्रीय कैम्प कार्यालय कैम्पस में वृक्षारोपण किया एवं तत्पश्चात प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल के इमरजेन्सी कक्ष, सर्जिकल वार्ड, पेइंग वार्ड, जनरल वार्ड में मरीजों को फल वितररित किया एवं इस दौरान सदर विधायक द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जिसमें डाक्टरों द्वारा मरीजों के प्रति लापरवाही, साफ-सफाई की व्यवस्था, मरीजों से दुव्र्यवहार जैसे मामले सामने आने पर सदर विधायक ने मौजूद डाक्टरों से नाराजगी जताई और जल्द व्यवस्था एवं रवैया ठीक करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
इसी क्रम में कटरा मेदनीगंज स्थित माता शीतला देवी धाम कैम्पस में संगम यूथ फाउण्डेशन कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय विधायक जी का जन्मदिन मनाया गया जिसमें माननीय विधायक जी ने केक काटकर एक-दूसरें को केक खिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान शुभचिंतकों/कार्यकर्ताओं/क्षेत्रवासियों द्वारा माननीय विधायक जी का फूल-मालाओं से माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देकर कार्यकर्ताओं ने विधायक जी को शुभाशीष दिया।
अन्त में माननीय विधायक जी ने जन्मदिन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने हमें जो प्यार दिया है और जिस उत्साह के साथ हमारा जन्मदिन मनाया है उसके लिए हम आप लोगो को धन्यवाद देते है, आप लोग यहां शामिल हुए, उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। इसी क्रम में माननीय विधायक जी ने कहा कि सदर क्षेत्र में हमने एक साल के अन्दर ही पाँच-पाँच पुल जिसमें डुहिया पुल, दोमुहा पुल, हुड़हा पुल, जिरियामऊ पुल एवं पूरे ईश्वरनाथ गड़ई चकदेइया के पास पुल को संस्तुति कराया है एवं 40 से ज्यादा से सड़के, सद्भाव मण्डप, अल्पसंख्यक आई0टी0आई0, महिला डिग्री कालेज, अभी हाल ही में मेडिकल कालेज एवं कटरा से प्रतापगढ़ जाने वाली सड़क का रूका हुआ धन स्वीकृत कराया और भी ऐसे तमाम विकास कार्य के लिए अग्रसर हूँ।
उक्त अवसर पर प्रदेश महासचिव अपना दल (एस) श्री पंकज शुक्ल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुशाग्र श्रीवास्तव, महिला मंच अध्यक्ष श्रीमती पूनम गुप्ता, व्यापार संघ अध्यक्ष मंजीत छाबड़ा, लखन बाबा, समाजसेवी, रोशन लाल उमरवैश्य, राजेन्द्र केसरवानी, दिन्नू ग्राम प्रधान, मनोज राय, महेन्द्र गुप्ता, भीम सिंह, सोनू जायसवाल, चेयरमैन अन्तू अशोक गुप्ता, राम किशोर साहू, प्रधान अशोक सिंह, आलोक सिंह, विवेक तिवारी, अभिनव सिंह, कुलभाष्कर जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष रवीन्द्र पटेल, कमलेश गुप्ता, प्रमुखपति मंगरौरा कुलदीप पटेल, प्रमोद केसरवानी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मुन्ना पाल

Post a Comment

Blogger