Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

 भिवंडी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शिव जयंती उत्सव अपार श्रद्धा  एवं बडे उत्साह के साथ मनाई गई . उक्त अवसर  पर शिवाजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शहर के गणमान्य नेताओं, शिवसैनिकों एवं शहर के असंख्य नागरिकों द्वारा असीम श्रद्धा  से नमन किया गया. शिवाजी चौक पर मनपा द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में बच्चों की नाट्य मंडली द्वारा शिवाजी महाराज की जीवनी पर नाटक प्रस्तुत  कर उनकी कार्यकुशलता एवं आदर्श का बखान किया गया.भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी की अगुवाई में निकाली गई भव्य महारैली में शिवसेना उप नेता अनंत तरे, विधायक रूपेश म्हात्रे, उप महापौर मनोज काटेकर, शहर सेना प्रमुख सुभास माने, ठाणे अपर पुलिस आयुक्त, भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप पप्पू  राका, वरिष्ठ सेना नेता मोहन वल्लाल, मनपा विरोधी पक्ष नेता श्याम अग्रवाल, वरिष्ठ सेना महिला नेता वैशाली मिस्त्री, नागरिक बैंक की वाइस चेयरमैन कल्पना शर्मा, मनोज गगे, शरद भसाले सहित कौमी एकता कमेटी,मोहल्ला कमेटी सदस्य सहित भारी संख्यां में शिवसैनिक,भाजपा कार्यकर्त्ता व उत्सव समिति पदाधिकारी एवं  मनपा अधिकारी उपस्थित  थे.       

गौरतलब हो कि, शहर सहित ग्रामीण भाग में शिवाजी जयंती का महोत्सव असीम आदर भावना के साथ मनाया गया. शिवजयंती के ऐतिहासिक अवसर पर भाजपा व सेना की जुगलबंदी से कार्यकर्ताओं में शिवजयंती उत्सव का भारी उत्साह दिखाई दिया . शिव जयंती के अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों शिवाजी चौक, ब्राह्मण आली,कोमडपाडा,मंडई, पद्मानगर,कामतघर, गायत्री नगर, मानसरोवर,फुलेनगर, नवी बस्ती, शास्त्री नगर, चाविन्द्रा,नागावं, नदीनाका,मीटपाड़ा,खोणीगावं, शेलार,बोरपाडा,भादवड़ आदि क्षेत्रों में शिवाजी जयंती  उत्सव की भारी धूम दिखाई दी. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी  तीनबत्ती स्थित पुरानी भाजी मंडी स्थित शिवसेना कार्यालय से शिव जयंती  उत्सव अध्यक्ष महापौर  जावेद दलवी की अगुवाई में भव्य जुलूस बैंड-बाजों की सुमधुर धुनों के साथ शिवसनिकों एवं शहर के गणमान्य नेताओं द्वारा निकाला गया। शिवसैनिकों का जुलूस तीनबत्ती,मंडई से होता हुआ पारनाका, पोस्ट आफिस, तिलक चौक से नजराना स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जोरदार गर्जना की जोरदार धुनों के साथ समाप्त हुआ । उक्त रैली में हजारों की संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक एवं सेना, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल  थे. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा  कडा बंदोबस्त शहर के चप्पे चप्पे पर लगाया गया था।

Post a Comment

Blogger