Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। शहर के प्रसिद्ध  ग्लोबल इंटरनेशनल हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज का वार्षिकोत्सव 2017- 18 धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनपा उपमहापौर मनोज काटेकर ने विद्यालय व मैनेजमेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक छोटे से स्कूल को धीरे-धीरे अथक प्रयासों  द्वारा  विद्यालय कॉलेज और जूनियर कॉलेज तक कैसे बढ़ाया गया यह सर्वविदित है। जिसकी प्रतिष्ठा आज पूरे शहर में  है ।यह विद्यालय के मैनेजमेंट और प्रिंसिपल तथा शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वह विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर विद्यालय को निरंतर अग्रसर गति देते रहें ,क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य तथा आधुनिक भारत के निर्माता हैं।वहीं भिवंडी शहर को स्वच्छता में अमूल्य योगदान दिए जाने हेतु आवाहन स्कूली बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों  के साथ  करते हुए भिवंडी मनपा उपायुक्त आरोग्य श्रीमती वंदना गुलवे ने कहा कि अच्छी शिक्षा हेतु स्वास्थ्य का अच्छा होना अतिआवश्यक है जिसके लिए स्वच्छता का होना नितांत जरूरी है।भिवंडी  शहर को स्वच्छता के मद्देनजर बच्चों को मिलजुलकर कार्य करने की जरूरत है जिससे भिवंडी शहर को पूर्णतया स्वच्छ व सुंदर बनाने का सपना साकार हो सके यही हमारी संकल्पना है। 
          गौरतलब है कि शहर के  कामतघर स्थित वराल देवी माता मंगल कार्यालय मैदान में ग्लोबल इंटरनेशनल हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम और गीत संगीत से ओतप्रोत होकर प्रस्तुति की गई। जिसमें स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार  के नृत्य व नाट्य कला गीत, संगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। जिसमें विशेषकर स्वच्छता अभियान , शिक्षा ,बुजुर्गों का सम्मान, कन्या सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ, व राष्ट्रभक्ति कार्यक्रमों में देश भक्ति गीत, कविता, गजल आदि का सुंदर प्रस्तुतीकरण कर सभी उपस्थित दर्शकों व अभिवावकों का मंत्र मुग्ध कर दिया। उक्त  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भिवंडी मनपा के उप महापौर व स्थानिय शिवसेना नगरसेवक मनोज काटेकर, मनपा उपायुक्त आरोग्य  श्रीमती वंदना गुलवे, समाजसेवी श्याम बिहारी मिश्रा, सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव, भाजपा नेता शिलानंद झा, प्रेम नारायण राय, मनपा स्वछता अधिकारी हेमंत गुलवी,करिश्मा नानकर,    डॉ सुप्रिया, भाजपा नगरसेवक सुमित पाटिल,कांग्रेसी नेता फूलचंद यादव,  वरिष्ठ  पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह, गुरू प्रसाद सिंह,  संस्था के चेयरमैन प्रवीण मिश्रा, पंकज मिश्रा,श्याम आमरे, व प्रदीप मिश्रा आदि मान्यवर उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल प्रीति मिश्रा, अमिताभ पटेल, नीलम म्हात्रे, विवेक कुमावत ,साजिद अंसारी,शावेरा शाह रुइन खान आदि ने अथक प्रयास  कर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम  मैं बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों के लिए तैयार किया। जिसकी उपस्थित अतिथियों द्वारा  जमकर प्रशंसा की गई और विद्यालय को निरंतर आगे बढ़ने और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का आशीर्वचन भी दिया। उक्त  कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों  व अन्य गणमान्य मान्यवर व दर्शक  भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शाह साबिरा व रूहीन खान ने किया। 

Post a Comment

Blogger