Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

 भिवंडी। पावरलूम कपडा  उद्योग  नगरी भिवंडी में पवित्र होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम एवं उत्साह  के साथ  मनाया जाता है . उक्त अवसर पर   अधिसंख्यक युवक, युवतियों एवं बुजुर्गों द्वारा एक दूसरे को जहां रंगों से सरोबार कर दिया  ,वहीं   बुरा न मानों होली कहा गया, वहीं अबीर-गुलाल लगा कर प्रेमपूर्वक एक दूसरे से गले मिल  कर होली त्यौहार की बधाइयों का आदान प्रदान किया गया. शहर के अधिकांश क्षेत्रों  में लोग पानी बचत हेतु केवल रंगों की होली ही खेलते देखे गए। शहर में होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ा और चाक-चौबंद बंदोबस्त किया गया था। जगह जगह पुलिस नाकाबंदी और बैरिकेटिंग कर वाहन चालकों  की चेकिंग जारी की गई  थी। होली का त्यौहार  शुक्रवार के दिन होने के कारण भिवंडी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र  में पुलिस ने एतिहात के तौर पर विशेष सतर्कता जारी कर रखी थी। पुलिस की कड़ी बैरीकेटिंग और चेकिंग को देखकर नशा करने वाले गली कोने से भाग निकलने में ही अपनी भलाई समझे। इसलिए शहर में किसी प्रकार की  कोई  अप्रिय घटना,  दुर्घटना नहीं घटी।  होली के पवित्र  त्यौहार पर महापौर जावेद दलवी, सांसद कपिल पाटिल, सेना विधायक रुपेश म्हात्रे, भाजपा विधायक महेश चौगुले ,भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी,   कांग्रेस जिलाध्यक्ष  शोएब गुड्डू, राकांपा जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू,  शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने, मोहन वल्लाल,सपा जिलाध्यक्ष शानेरब खान, आरपीआई भिवंडी अध्यक्ष महेंद्र गायकवाड  व अन्य पार्टियों के नेताओं ने भिवंडी वासियों सहित देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।

गौरतलब हो कि, भिवंडी शहर पावरलूम उद्योग का शहर है. भिवंडी में उप्र , बिहार, झारखंड, उड़ीसा, कर्नाटक, आंध्रा प्रदेश , बंगाल आदि प्रान्तों से लाखों लोग आकर रोजी रोजगार से जुड़े हैं. शहरवासी व ग्रामीण भाग में रह रहे लोग होली त्यौहार हेतु 15 दिन पूर्व ही तैयारी में जुट जाते हैं. गुरुवार की शाम ही शहर के विभिन्न हिंदू बहुल क्षेत्रों में होलिका दहन किया गया. रंगारंग होली की व्यापक धूम अजयनगर, गोकुलनगर, अशोकनगर,गोपाल नगर, रावजीनगर, नावी पाडा,  नजराना कंपाउंड, शिवाजी चौक, ब्राहमण आली, मंडई, आदर्श पार्क, कोंबडपाडा, ओसवाल पार्क, पद्मानगर, श्रीरंगनगर, कमला होटल, ओसवाल पार्क, मानसरोवर, कामतघर, आशीर्वाद नगर, चंदनबाग़, अंजूरफाटा, चरनीपाडॉ,  भंडारी कंपाउंड, नदीनाका, शेलार, खाडीपार, चाविंद्रा, भादवड, ताडाली आदि हिंदू बहुल क्षेत्रों में व्यापक तरीके से दिखाई पड़ी। सैकड़ों युवकों की टोलियाँ सड़कों पर निकलकर लोगों को प्रेमपूर्वक त्यौहार की बधाई देते हुए  रंग बिरंगें रंगों से होली खेलते दिखाई पड़े. पवित्र होली त्यौहार के अवसर  पर मित्रों नें परिचितों के घर जाकर गोझिया व मिठाइयों का आनंद  उठाया. होली त्यौहार के अवसर  पर जागरूक नागरिकों से पानी बचत किए जानें का महापौर जावेद दलवी एवं मनपा आयुक्त डॉ .योगेश म्हसे द्वारा किया गया आवाहन का व्यापक असर कई क्षेत्रों में दिखाई पड़ा. जागरूक क्षेत्रीय नागरिकों नें पानी बचत को प्राधान्य देते हुए सूखे रंगों से ही होली खेले जानें को प्राथमिकता दी है जो बधाई के पात्र हैं।   

Post a Comment

Blogger