Ads (728x90)

बहराइच हिंदुस्तान की आवाज आर के वर्मा

 बहराइच रिसिया ब्लॉक रिसिया अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत मासूपुर के मजरा जमनही के निवासियों ने आज अधिकारियों ने उनके साथ जो बदसलूकी की है उसी के संबंध में ग्राम पंचायत मासूपुर के प्रधान जो कि इस समय एक बुजुर्ग महिला हैं प्रधान बब्बो पत्नी स्वर्गीय सकुर खाँ के आगे मासूपुर निवासी अपनी फरियाद को लेकर गांव में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में आज उपस्थित हुए ग्राम वासियों ने इसी महीने के 7 तारीख में  बिना  बताएं कोटे
का चुनाव दबंगई के दम पर कर दिया गया इसी बात को लेकर के वहां की जनता काफी आक्रोश बनाए हुए हैं और इसी संबंध में जब प्रधान से खुद बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कोटे के चुनाव के बारे में मुझे भी जानकारी नहीं है जब मैंने 7 तारीख को करीब ढाई 3:00 बजे के आसपास जानकारी लोगों से प्राप्त हुई तो मैंने अपने लड़के को वहां भेजा कि जाकर देखो सही है या गलत मेरा लड़का वहां तक पहुंचा और वहां पर ब्लॉक से आए हुए कर्मचारी सिकरेटरी तौसीफ अहमद और सुनील वर्मा टेक्निकल इंजीनियर व महेश पाठक सिकरेटरी ए डी ओ एस टी सुरेश गौतम ए डी ओ एम आई रमेश ओझा के अलावा वहां कोई उच्च अधिकारी मौजूद नहीं था मौजूद अधिकारियों से जब मौजूदा प्रधान के लड़के ने बातचीत की सुनील वर्मा जो ब्लॉक की तरफ से आए थे उन्होंने प्रधान के लड़के को बेइज्जत कर के धक्के मारकर वहां से बाहर कर दिया और जमनही निवासी एक लड़के को गलत तरीके से चुनाव हो रहे पर आप जेक्शन लगाने के एवज में उन्होंने उसे उठाकर पुलिस के हवाले पटक दिया इस बात से भडकी जनता सीधे SDM महोदय गौरांग राठी नानपारा के पास अपनी फरियाद लेकर भारी तादाद में पहुंचे और उसके बाद जिलाधिकारी बहराइच को भी इस बात की जानकारी प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया
 लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्य नहीं हुआ है जनता काफी आक्रोश में है यदि अधिकारियों ने इस पर गंभीरता से विचार विमर्श नहीं किया तो जनता का कहना है कि अधिकारियों के लिए ठीक नहीं होगा मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबिक आपको अवगत कराते चलें कि इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिंदुस्तान की आवाज़ ब्यूरो चीफ बहराइच इसी ग्राम पंचायत के मजरा भगड़वा में जनता से जब इसकी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जो जमनही वालों का कहना है वह सत्य है मैं हम लोगों के साथ भी वही हरकत हुई है और हम लोगों को काफी वहां से बेइज्जत करके भगाया गया है और इसका एक विशेष कारण और भी बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति के नाम पर कोटे
 का चुनाव फाइनल किया जा रहा है अधिकारियों द्वारा वो पेसे से खुदी एक बदमाश है उदाहरण के लिए जनता के बयान के मुताबिक आपको बताते चलें कि 2011 में दो बस इन्होंने लूटी है नेपाल मऊ वादियों से भी इनका बढ़िया संपर्क रहा है आना जाना भी रहा है और इस संबंध में इन्होंने जेल भी काटी है अब आप बताएं जब व्यक्ति इतना शातिर हो सकता है वह गरीब जनता को कोटा का अनाज कैसे देगा अब जनता का कहनाहै की
 अधिकारियों ने अगर इस पर गंभीरता से ध्यान ना देकर के कोई गलत फैसला लिया अधिकारियों ने तो जनता सीधे अब आगे के दरवाजे पर चड़ेगी इशारा काफी है बैठक में गांव के  बुजुर्ग  व संभ्रांत व्यक्ति  वह महिलाएं भी उपस्थित रही महिला प्रधान श्रीमती बब्बो, छत्रपाल वर्मा ,कमला प्रसाद वर्मा,  सलीम खान , राम बचन सोनकर , सोनू सोनकर ,बाबा पीर गुलाम,  ब्रह्मा कौलिक, सूरज लाल कौलिक, प्रहलादी सोनकर,  राजा राम बर्मा, चंदा कौलिक, मिश्रीलाल बर्मा, राजितराम वर्मा, कल्पना बर्मा, संगीता बर्मा ,धर्मा देवी ,सुगनी बर्मा, गुड़िया बर्मा ,परवीन बानो, तारामूनी, कृष्णावती ,आदि लोग बैठक में शामिल रहे खबर से संबंधित वीडियो  फाइल में संगलन है खबरें जनहित में जारी

Post a Comment

Blogger