Ads (728x90)

-फ्रांस राष्ट्रपति की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी रहे मौजूद

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। भारत दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीरजापुर में सौर ऊर्जा संयत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान दोनों नेताओं के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेष के उर्जा मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री सहित सभी विधायक भी मौजूद रहे हैं। मीरजापुर के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी लौट गए। प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना दादर कलां में स्थापित सौर ऊर्जा परियोजना प्रदेश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है। 75 मेगावाट के इस सोलर प्लांट पर करीब 560 करोड़ रुपया खर्च हुआ है। इस संयत्र से रोजाना पांच लाख यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है। जिससे करीब डेढ़ लाख परिवारों को बिजली मिल सकेगी। इस परियोजना की स्थापना उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण नेडा और फ्रेंच कंपनी सोलर डायरेक्ट की ओर से की गई है। इसे नेशनल ग्रिड से जोड़ा जाएगा। यह संयंत्र करीब 388 एकड़’ क्षेत्र में फैला हुआ है। यूपी के ऊर्जा मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि यह सोलर प्लांट उत्तर प्रदेश के लिए मिसाल होगा। उन्होंने कहा कि यूपी प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुरूप वैकल्पिक ऊर्जा उत्पादित करने में पूरी तरह से लगा हुआ है और मुझे पूरी उम्मीद है कि जो लक्ष्य हमें मिला है उसको हम जल्दी ही प्राप्त कर लेंगे। इस दौरान सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे। स्थानीय पुलिस सहित आसपास के जनपदों की पुलिस फोर्स भी सुरक्षा की दृष्टि से लगी हुई थी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मेहमान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को मां विंध्यवासिनी का प्रतीक फोटो व प्रसाद चुनरी प्रदान कर स्वागत किया गया। जिसे पाकर दोनों अभिभूत दिखलाई दिये।

Post a Comment

Blogger