Ads (728x90)

-दुधवा टाइगर रिजर्व मैलानी रेंज बफरजोन की

वाहन में सवार लोगों ने बाघ की तस्वीर मोबाइल मेें कैद कर ली। वन विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए मामले को सामान्य बताया है।
घटना बुधवार रात 11 बजे लगभग की है। मैलानी रेंज की भरिगवां बीट कंपार्टमेंट तीन जंगल से निकला एक बाघ इससे सटी गोला-खुटार रोड को क्रास करते हुए महुरेना बीट जंगल में चला गया। इस दौरान उधर से गुजर रहे वाहन चालकों को हेडलाइट की रोशनी में बाघ सड़क पार करते दिखा तो उन्होंने अपनी गाड़ियां रोक लीं। बाघ के जंगल में चले जाने के बाद ही वाहन आगे बढ़े।
चौपहिया वाहनों में तेज ब्रेक लगने की आवाज सुनकर जंगल में गश्त कर रहे फॉरेस्टर मोहम्मद उमर, राजेंद्र वर्मा, सुखपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। उन्होंने वाहन चालकों को वन्यजीव बहुल क्षेत्र होने के कारण बाघ के रोड क्रास करने की घटना को सामान्य प्रक्रिया बताया। उधर, दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन उप-निदेशक डॉ. अनिल पटेल ने बताया कि जंगल के प्राकृतिक आवास में रहने वाले बाघ सहित अन्य वन्यजीव रात के समय स्वछंद विचरण के लिए निकलते हैं, जो जंगल के बीच से होकर गुजरी सड़कों तक पहुंच जाते हैं। वन्यजीव बहुल क्षेत्र की सड़कों पर वाहनों की गति सीमा 30 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित है।

Post a Comment

Blogger