Ads (728x90)

मुंबई। एमएमआरडीए ने आज मुंबई महानगर क्षेत्र में बनने वाली मेट्रो लाइन के लिये 25,000 करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण कार्य का ठेका दिया। ठेका पाने वाली कंपनियों में अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और टाटा प्रोजैक्ट विजेता के तौर पर उभरी हैं।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजनल डेवलपमेंट अथारिटी (एमएमआरडीए) की कार्यकारी समिति की आज हुई बैठक में दो मेट्रो गलियारों के निर्माण हेतु ठेकेदारों की नियुक्ति की गई।
बयान में कहा गया है एक ठेका मेट्रो 2बी लाइन के लिये 10,986 करोड़ रुपये का दिया गया है। यह लाइन उत्तर पश्चिम उपनगरीय इलाके अंधेरी में डी एन नगर को उत्तर पूर्व में मांडले के साथ जोड़ेगी। उत्तर-दक्षिण मेट्रो-4 गलियारे के लिये 14,549 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया। यह मेट्रो ठाणे में कसारवडावली से वाडला के बीच चलेगी।
बयान में मेट्रोपालिटन आयुक्त यू पी एस मदान के हवाले से कहा गया है, मेट्रो गलियारे के लिये ठेकेदारों की नियुक्ति कर समिति ने शहर और उसके महानगरीय क्षेत्र के लिये मेट्रो लाइन की जरूरत को ही रेखांकित किया है।




Post a Comment

Blogger