Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  मनपा आयुक्त डॉ  योगेश म्हसे के किए गए तबादले को लेकर भिवंडी में राजनीति गरमा गई है जहां एक ओर  राजनीतिक दलों के लोग मनपा नगरसेवक और कुछ ठेकेदारों में आयुक्त के तबादले से खुशी की लहर फैली हुई है वहीं  शहर का विकास चाहने वाली कई संस्थाओं ने इस का जमकर विरोध किया है। डॉ योगेश म्हसे के तबादले का विरोध करते हुए कई संस्थाओं ने आरोप लगाया है कि मनपा आयुक्त का तबादला राजनीतिक दबाव में किया गया है। इसके लिए कई संस्थाओं ने शुक्रवार को मनपा मुख्यालय  पर मोर्चा निकालकर आयुक्त का तबादला  रद्द करने की मांग की है। मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे की जल्दबाजी  में की गई बदली के विरोध में भिवंडी विकास मंच के अध्यक्ष शरद बलिराम पाटिल ने गुरुवार को मुंबई उच्च न्यायालय में पीआईएल क्रमांक 7411 में याचिका दाखिल की है। उक्त  याचिका पर सोमवार को मुंबई उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश अभय ओक की अदालत में इसकी सुनवाई होने वाली है । मनपा आयुक्त के चाहनेवालों में ऐसी  चर्चा है कि  सोमवार को मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे के तबादले पर रोक लगाई जाने की पूरी संभावना  है।
गौरतलब हो कि मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे की भिवंडी मनपा आयुक्त के पद पर डेढ़ वर्ष पूर्व  नियुक्ति हुई थी ।आयुक्त के समर्थन में प्रदर्शन करने वालों का ऐसा मानना है कि उन्होंने भ्रष्टाचार पर रोक  लगाई थी और प्रशासन में सख्ती  कर ,काम न करने वालों के विरुद्ध  कड़े कदम उठाए गए थे। भिवंडी में चल रहै अवैध भवन  निर्माणों नियंत्रण  लगाने का बड़ा काम करते हुए मनपा आयुक्त ने कई अवैध इमारतों को जमीन दोज कर दिया है  साथ ही काम न करके फर्जी बिल का भुगतान कराने वाले ठेकेदारों पर नकेल कस रखा था । जिसकारण भिवंडी के कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं को भिवंडी का यह कारोबार पसंद नहीं आया। ऐसे नाखुश नेताओं ने आरोप लगाया है  कि मनपा आयुक्त ने जानबूझ कर झूठी प्रसिद्धि पाने के लिए भिवंडी का विकास रोक  रखा है।  केवल पैसा इकट्ठा कर मनपा की तिजोरी में भर रहे हैं। जिससे शहर का विकास काम रुका हुआ है। इसलिए राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने मनपा आयुक्त के तबादले के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय तक अपनी गुहार लगाई थी। जिसका असर भी पड़ा और आनन-फानन में मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे का तबादला कर दिया गया । जिस के विरोध में भिवंडी विकास मंच के अध्यक्ष सुभाष दादा बोडे ,संभाजी ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष केतन सिंह पवार, मुस्तफा मुलानी, समाजसेवक अनंता पाटिल, बालाजी नवले इंडियन युवा मोर्चा के अध्यक्ष जावेद आजमी ,मुस्लिम फाउंडेशन के अकरम शेख कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शुजाउद्दीन निजामुद्दीन  अंसारी आदि नागरिकों ने भिवंडी एस टी बस डिपो से महानगरपालिका मुख्यालय  तक मोर्चा निकालकर प्रदर्शन किया तथा प्रदर्शन के बाद शिष्टमंडल ने प्रांताधिकारी  डॉ संतोष थिटे को ज्ञापन  देकर मनपा आयुक्त के तबादले पर रोक लगाने की मांग की है।

Post a Comment

Blogger