Ads (728x90)

मुंबई. विपक्ष ने विधान परिष्द में राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक और पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल की खराब तबीयत का मुद्दा उठाते हुए उनका इलाज किसी निजी अस्पताल में कराए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की। विपक्ष ने सरकार से कहा कि वह अदालत को पत्र लिख कर भुजबल का इलाज निजी अस्पताल में कराने की अनुमति देने का आग्रह करे। सभापति निंबालकर ने सरकार को भुजबल के इलाज में आ रही मुश्किलों को दूर करने का निर्देश दिया।

सभापति ने सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा कि भुजबल को इलाज के लिए जेजे अस्पताल के ओपीडी की लाइन में न खड़ा रहना पड़े। जवाब में सदन के नेता व प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि भुजबल से संबंधित मामला गृह विभाग से संबंधित होने के कारण मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस बारे में बात करूंगा। विचार किया जाएगा कि मामले में सरकार कानून के दायरे में रहकर क्या कर सकती है। सदन में जेडीयू के सदस्य कपिल पाटील ने भुजबल की तबीयत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भुजबल की सेहत को लेकर ओबीसी समाज में चिंता का माहौल है। राज्य सरकार को उनकी तबीयत के बारे में सदन को जानकारी देनी चाहिए।


Post a Comment

Blogger