Ads (728x90)

उनकी कार्यशैली को लेकर खिन्न है जिलाधिकारी!!तहसील क्षेत्र में सकहन राजपूतान,ददलहा गांव में धन उगाही कर हुए अवैध पट्टो की जांच हो या फिर नगर में अपने सजातीय को अवैध भूखंड पर कब्जे को लेकर उनकी संदिग्ध भूमिका पर उठ चुके है सवालिया निशान!! पट्टो की जांच को गैर तहसील क्षेत्र की महिला तेजतर्रार निष्पक्ष कार्य शैली वाली उपजिलाधिकारी सदर मेघारूपम, एवं पूजा अग्निहोत्री की जांच समिति गठित की जिलाधिकारी ने!! जबकि नगरपंचायत सफीपुर में बेश कीमती कबाड़ बेचे जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कृपाशंकर यादव द्वारा की गई जांच एवं उनकी रिपोर्ट को संदिग्ध मान नकारा जिलाधिकारी ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट उदयभान सिंह को सौपी जांच!!कहा तथ्यों की सच्चाई तक कीजिए जांच!!शिकायतकर्ता की शिकायत में लग रहा है सच्चाई!!सभासद फरीना ने जिलाधिकारी से मिलकर वर्षो से जमा बेश कीमती कबाड़ चोरी छिपे बेचे जाने की थी शिकायत जिस पर आनन फानन,बोर्ड सदस्यो को पाले में कर फर्जी नीलामी दर्शाकर किया गया घोटाले पर पर्दा डालने का प्रयास!! सफीपुर उपजिलाधिकारी कृपाशंकर यादव ने नगरपंचायत प्रशासन को दे दी साठगांठ कर क्लीनचिट जिसे नकार दिया जिलाधिकारी रवि कुमार एन जी ने !!उन्होंने शिकायतकर्ता सभासद फरीना की शिकायत को लिया गम्भीरता से और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट उदयभान सिंह को जांच सौपते हुए निर्देशित किया कि मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सोपे कही न कही शिकायतकर्ता की शिकायत में भ्र्ष्टाचार की आ रही है बू!! अतिरिक्त मजिस्ट्रेट उदयभान सिंह ने आज गुरुवार को जब नगरपंचायत कार्यालय पहुँच फिर से शुरू की जांच तो मच गई सनसनी!!शिकायतकर्ता सभासद फरीना के भी लिए बयान!!अभिलेखों का किया परीक्षण!!आवश्यक दस्तावेजो की लिया छायाप्रति!! अधिशासी अधिकारी अमरजीत जांच के दौरान बगले झांकते नजर आए!! अब तक मामला समाप्त होना मान बैठे कर्मचारियों ने नई जांच शुरू होने से जांच अधिकारी को अपने पक्ष में करने का खोजा जाने लगा उपाय!!जांच अधिकारी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूर्व में तहसीलदार के पद पर कार्यरत रहे तहसील में इसलिय उनके सम्बन्धो की भी होने लगी खोजबीन!!लेकिन जांच अधिकारी की ईमानदार कार्यशैली के चलते भयभीत रहे घोटालेबाज!! जांच अधिकारी को भी अपने आलाधिकारी की उम्मीदों पर खरा साबित होना है!! सभासद फरीना ने जिलाधिकारी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा उनकी कार्यशैली से उन्हें भ्र्ष्टाचार से लड़ने की मिली ताकत वह अपने नगर की बेटी होने का दायित्व निभाएगी!!नगरपंचायत के हर भ्र्ष्टाचार एवं अन्याय का करेंगी मुकाबला!!जिलाधिकारी से न्याय की पूरी उम्मीद उन्होंने भरोसा दिया है कि नए जांच अधिकारी ने यदि निष्पक्ष जांच नही की तो वह स्वयं करेंगे जांच जिससे उन्हें मिली ताकत!! भ्र्ष्टाचार के प्रति संघर्षरत युवा महिला सभासद फरीना ने अफसोस जताते हुए कहा जिस विश्वास से नगर के लोगो ने अपना प्रतिनिधि चुनकर नगर का दायित्व सौपा उन नागरिको के विश्वास को चंद सिक्को में नीलाम करने वाले अपना जमीर बेच रहे है इन्हें नगर का अवाम कभी माफ नही करेगा उसने कहा कि अधिशासी अधिकारी की ने भी अपने कर्तब्यों का निर्वहन पेसो की खनक के आगे नीलाम कर दिया जबकि उनकी नई नोकरी को देखते हुए ईमानदार होना चाहिए था जिलाधिकारी से सीख लेते!! बहरहाल आज नगरपंचायत सफीपुर के कबाड़ का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आया!!नगर के लोग एक ओर जहां सभासद फरीना पर गर्व महसूस कर रहे है वही उन सभासदों की पर खिन्नता भी जता रहे है जो अपने दायित्यों को चंद टुकड़ो में नीलाम कर बैठे !

Post a Comment

Blogger