Ads (728x90)

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन

पत्रकार संघ जार एवं श्रम जीवी के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार देर सायं राजगढ़ कस्बे के महान स्वतन्त्रता सेनानी पण्डित भवानी सहाय शर्मा स्मारक चौक पर शहीद दिवस मनाया गया।।   इस अवसर पर आजादी के दीवाने देश भक्त महान शहीदों की महा आत्मा सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी के बलिदान को चिर स्मरणीय प्रेरणादायक रूप में उनके छायां चित्रों पर पुष्पांजली व दीपदान तथा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।  पूर्व आईएस समाज सेवी सादगी पूर्ण व्यक्तित्व के धनी आर सी मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।।   इस अवसर पर पत्रकार संघ अध्यक्ष देश बन्धु जोशी ने सभी सम्मानीय अतिथियों का शब्दों से सम्मान किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी मीना खण्डेलवाल, एडवोकेट दिनेश शर्मा शिव सेना प्रमुख जयपुर, एडवोकेट श्री कान्त जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष तुलसी राम चेयरवाल तथा पत्रकार संघ सचिव राजू भैया, संजय राजस्थानी, एडवोकेट रमेश शर्मा, पंचायत सचिव जिलाध्यक्ष व राजपूत समाज तहसील अध्यक्ष बिजेंद्र बबेली सहित अनेक वक्ताओं ने  शहीदों के देश भक्ति पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने सहित शिक्षा, स्वस्थ में गरीब अमीर के भेद को मिटाने की बात कही।। इस मौके पर जार पत्रकार संघ  उपखंड राजगढ़ अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मन्नू शर्मा, जार सचिव अमन जैन , जी मीडिया  के हुक्म परेवा, पार्षद अनिल गुप्ता, एडवोकेट दीक्षित, पार्षद राजेश शर्मा, राजेश शर्मा ठेकेदार ब्राह्मण संघ अध्यक्ष, महन्त पूर्णदास, नागपाल शर्मा, बाबूलाल शर्मा, फूल चन्द्र ब्रजवासी, फूल रावत सहित अनेकों गणमान्य जन मौजूद रहे।। कार्यक्रम के अंत में आरक्षण मुक्त भारत परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी बी जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रख शहीदों की याद में नारे लगाये। कार्यक्रम का संचालन लायन खेमसिंह आर्य ने किया

Post a Comment

Blogger