Ads (728x90)

समस्तीपुर (पूसा)। पूर्वजों ने नदियों व तालाबों में जल देखा, हमने कुओं व नल में, बच्चे देख रहे बोतल में आगे जाने क्या होगा। विश्व जल दिवस के अवसर पर प्राकृतिक जल स्तर में लगातार क्षरण के प्रति अपनी चिन्ता जताते हुए पूसा स्थित डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ0 रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने उक्त बातें कही। वे विवि परिसर स्थित संचार केन्द्र के सभागार मे कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय पूसा एवं जल प्रबंधन परियोजना के सौजन्य से विश्व जल दिवस पर आयोजित एक समारोह मे उपस्थित वैज्ञानिकों व छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि हमारी लालच व हमारा जल के प्रति लापरवाह रवैया इस समस्या का कारण है। नदी के तराई वाले क्षेत्रों मे विगत कुछ सालों मे 5 एचपी से 15 एचपी के पम्प का प्रयोग होना भू जल के अंधाधूंध दोहन का प्रमाण है। कुलपति ने कहा कि जल संरक्षण की दिशा में मानसिक रूप से तैयार होने की जरूरत है हमे समझना होगा कि समेकित रूप से पानी बचाने की प्राथमिक जिम्मेदारी हम सबकी है। इसके पुर्व कुलपति डॉ0 श्रीवास्तव सहित आगत अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह की शुरूआत हुई। अतिथियों का स्वागत करते हुये डॉ0 विनोद कुमार ने बताया कि जल समस्या का पुर्वानुमान लगाते हुए पहली बार 22 मार्च 1993 को जल प्रबंधन द्वारा जल की बर्बादी रोकने के लिये संयुक्त राष्ट्र संघ ने अमेरिका में विश्व जल दिवस मनाया। पानी नही तो कुछ नहीं। उन्होने कहा कि पूरी दुनिया मे कुल जल संसाधन का 2.5 % ही उपयोगी हैऔर इसका महज 4% ही भारत के हिस्से मे आता है। बाद मे डॉ0 एसके वार्ष्णेय ने कहा कि हमे करीब 4000 घन किमी वर्षा से जल मिलता है मगर अपनी लापरवाही या कहें जागरुकता के अभाव मे हम इसका एक मामूली हिस्सा ही संरक्षित कर पाते हैं।
भू जल की मात्रा मे आ रही गिरावट को देखते हुए सुक्ष्म सिंचाई प्रौद्योगिकी को उपयोगी व फायदेमंद बताते हुये कहा कि भू जल के समुचित व सम्यक उपयोग पर ध्यान देने का समय।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 आरके साहू ने किया। डॉ0 वार्ष्णेय ने कहा कि आने वाले समय मे जल संकट कलिये लड़ेंगे देश। कावेरी, यमुना, सिन्धु, बंरह्मपुत्र जल विवाद तो इसकी शुरुआत है।
मौके पर डॉ0 राम सुरेश, डॉ0 एसके वार्ष्णेय, डॉ0 विनोद कुमार, डॉ0 केएम सिंह,  डॉ0  एसके जैन, डॉ0 हर्ष कुमार, डॉ0 दिव्यांशु शेखर, डॉ0 राज्यवर्धन प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Blogger