Ads (728x90)

 समस्तीपुर ::प्रखंड के दादपुर में "बिहार ईट उद्योग"  परिसर त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों व समाजसेवियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l
बैठक में जिला पार्षदगण , मुखियागण सरपंचगण ,  पंचायत समिति सदस्यगण , वार्ड सदस्यगण , पंचगण , शिक्षाविद्गन , सामाजिक कार्यकर्तागण शामिल हुए l
बैठक की अध्यक्षता समस्तीपुर जिला परिषद् लोक कार्य समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने की l
अध्यक्षता जिला पार्षद संजीव कुमार राय, संचालन मालती के मुखिया जागेश्वर बैठा  व धन्यवाद् ज्ञापन सरपंच बिशुनी राय ने किया l
अध्यक्षता करते हुए जिला पार्षद संजीव कुमार राय ने कहा की सरकार त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ न्याय नहीं कर रही हैं l उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को ओर अधिकार व सुविधाएं देने की मांग सरकार से की l  उन्होंने जिला पार्षद सहित सभी प्रतिनिधियों को वेतन , भत्ता, पेंशन, आवास, गार्ड, बीमा, सरकारी गाड़ी, आदेशपाल  मुहैया कराने की मांग किया l  उन्होंने कहा की जल्द ही एक प्रतिनिधिमण्डल पंचायतीराज बिभाग के मंत्री व प्रधान सचिव से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन समर्पित करेगा l  इस ओर अपेक्षित पहल नहीं होने पर समस्तीपुर से लेकर पटना तक आंदोलन छेड़ा जायेगा l

Post a Comment

Blogger