Ads (728x90)

उन्नाव हिन्दुस्तान की आवाज  श्रीराम मौर्या

उन्नाव मियाँगंज थाना आसीवन क्षेत्र के अन्तर्गत चकलवंशी सन्डीला मार्ग पर स्थित महमूदपुर गांव के पास साईकिल से बीज लेकर अपने खेत की बुआई करने जा रहे अधेड़ को कार सवार ने पीछे से मारी टक्कर मौके पर ही मौत बिजली के खम्भे में कार के फस जाने ड्राइवर कार छोड़ कर फरार कार में बैठी महिला घायल जिसको मौके पर पहुंची पुलिस ने सी एच सी मियाँगंज में कराया भर्ती। दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम की। सूचना पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हसनगंज मनीष कुमार बंसल जी व तहसीलदार हसनगंज सन्तोष कुमार सिंह व थाना प्रभारी आसीवन नारद मुनि सिंह जी ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम  खुलवा कर यातायात चालू कराया साथ ही थाना पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।        मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चकलवंशी सन्डीला मार्ग पर स्थित महमूदपुर निवासी भृगुराज सिंह पुत्र स्व मिहीलाल सिंह उम्र40 वर्ष अपने घर से साईकिल द्वारा बीज लेकर खेत की बुआई करने जा रहा था। कि पीछे से तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 32 एच जेड 7860 ने जोरदार टक्कर मार कर पास लगे बिजली के खम्भे में फस गयी जिससे साईकिल सवार की जगह पर ही मौत हो गई। कार में बैठी महिला श्री मती चारु पत्नी गौरव 29 वर्ष निवासी जानकीपुरम लखनऊ भी घायल हो गई। जबकि कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया।घायल महिला श्री मती चारु रऊ करना बैंक में क्लर्क है जबकि इनके पति गौरव भारतीय स्टेट बैंक शाखा मियाँगंज में क्लर्क है। यह पति पत्नी साथ में ही आते थे। लखनऊ से पहले पति मियाँगंज मे उतर लेते थे और उसके बाद पत्नी रऊकरना बैंक चली जाती थी और वापसी में रऊकरना से मियाँगंज होते हुए लखनऊ अपने घर चले जाते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को मियाँगंज अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पूरा रोड जाम कर दिया और उच्च अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने की मांग करने लगे। सूचना पर तत्काल उपजिलाधिकारी हसनगंज व तहसीलदार हसनगंज तथा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को आर्थिक मदत एवं सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम खुला और यातायात सामान्य हो सका। मृतक अपने पीछे पत्नी राजदेबी व पुत्र भानुप्रताप सिंह उम्र 18 वर्ष पुत्री कुमारी श्रद्धा सिंह उम्र 15 वर्ष पुत्र रुपेन्द्र सिंह उम्र 12 वर्ष को छोड़ गया है। जिनका रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पास लगभग आठ बीघा जमीन थी और वह खेती पर ही निर्भर था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Post a Comment

Blogger