Ads (728x90)

उन्नाव हिन्दुस्तानकीआवज़ रिपोर्ट मोहित मिश्रा

चकलवंशी।होली बढ़ाने के दौरान हुई कहासुनी से दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसका निस्तारण करने के लिए गांव पहुंची पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और ईंट पत्थर चलने लगे। जिससे एक कांस्टेबल सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है। अभी तक किसी भी पक्ष से पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है।मांखी थाना क्षेत्र के दबौली थाना गांव में रहने वाले टीपू सिंह का गांव के ही एक दलित युवक के साथ विवाद हो गया था। जिसका बीच बचाव वहां मौजूद लोगों ने करवा दिया था। शनिवार को इसी बात को लेकर सौरभ तिवारी, अवधेश, रामू, लाली, श्यामू, बिस्सू, सज्जन आदि का बउवा उर्फ अनुज, जगन्नाथ, मुकेश, शारदा व धीरेंद्र सिंह से दुकान बंद करवाने को लेकर विवाद हो गया। सूचना पर एक्शन टीम के सिपाही संतोष वर्मा व मिही लाल मौके पर पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों के बीच ईंट पत्थर चलने लगे। इसी दौरान सिपाही संतोष, बऊवा व सुरेश घायल हो गए। इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक सिंह भदौरिया ने बताया कि नशेबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

Post a Comment

Blogger