Ads (728x90)

उन्नाव हिन्दुस्तानकीआवज़  मोहित मिश्रा

 स्थानीय थाना क्षेत्र में टेंट हाइस का सामान लादकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो 11000 विद्युत पोल से टकराकर  पलट गयी, ट्राली  पर सवार एक दर्जन से  अधिक लोगों में से चार व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें निजी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जबकि सूचना के बावजूद 108  एम्बुलेंस नहीं पहुँच सकी।
      जानकारी के अनुसार फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव जवाहरखेड़ा मजरा लवानी में अनिल की टेंट हाउस की दुकान हैं। गाँव निवासी पूर्व  प्रधान का ट्रैक्टर ट्राली टेंट का सामान अपने ननिहाल पेसारी गांव लेकर जा रहा था। तभी कलिमिट्टी दबौली मार्ग पर ग्राम गोरिमऊ के सामने  ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 11000 हजार विद्युत लाइन के बिजली के खम्भे से जा टकरा गया जिससे ट्राली पलट गयी और उस पर सवार पुरुष , महिलाओं, बच्चो समेत करीब 20 लोग जो अपनी रिस्तेदारी पेसारी जा रहे थे  सभी ट्राली पलटने के साथ दूर जा गिरे, जिसमें  सूबेदार 52 वर्ष पुत्र हजारी,मोहन 15 वर्ष पुत्र सुबेदार ध्रुव 27 वर्ष‌ पुत्र द्वारिका अभिषेक 12 वर्ष पुत्र भगोले घायल हो गये, ट्रैक्टर ट्राली पलटते ही आस पास के लोग वहाँ एकत्रित हो गये, गोरीमऊ तिराहे के पास ही एक गुमटी में पप्पू पुत्र मुन्ना निवासी गंगादासपुर की सैलून की दुकान है, पप्पू ने ही घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र भेजने के लिए १०८ एम्बुलेंस को फोन किया परन्तु सरकारी एम्बुलेंस नहीं आई, बाद में घायलों  को इलाज  हेतु निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर चौरासी भेजा गया। वही 11000 विद्युत लाइन चालू थी। विद्युतवतार ट्रैक्टर की छतरी पर गिर गया परन्तु किसी भी प्रकार  अनहोनी नहीं हुई। जबकि कालीमिट्टी दबौली मार्ग पर काफी अमय तक यातायात प्रभावित रहा ।

Post a Comment

Blogger