Ads (728x90)

मल्हीपुर जमुनहा तहसील से  मुख्यालय भिनगा  को जाने वाली रोड विगत वर्ष में बनाई गई थी जो इस समय मधवापुर पुल से होते हुए कोकल, भंगहा, बनघुसरा , शिशिवा  को जोड़ते हुए सीधे कम दूरी तय करते हुए भिनगा मुख्यालय तक जाती है जो PWD विभाग के अधिकारियो के  लापरवाही के चलते रोड टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है जबकि वर्तमान सरकार का आदेश था कि  सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए लेकिन PWD विभाग द्वारा इस रोड पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि भिनगा मुख्यालय से जमुनहा तहसील तक अधिकारियों का आना-जाना रहता है लेकिन अधिकारी नजर अंदाज किए हुए हैं इस रोड पर बहराइच सीमा से माल्ही चौराहा भगवानपुर भैसाही बेला गांव मल्हीपुर चौराहा  सर्रा उत्मापुर कोकल बिरवल आदि गावो के लोगो का  प्रतिदिन आना-जाना भिनगा मुख्यालय तक रहता है जो कि यह सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है और जिस पर आना जाना मुश्किल है छोटे बड़े वाहन छोड़कर पैदल चलना दूभर है जिसको pwd विभाग के अधिकारी नजर अंदाज किए हुए हैं जबकि योगी सरकार द्वारा आदेश था कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त की जाएं फिर भी जिला मुख्यालय से तहसील मुख्यालय को आने जाने वाली सड़क को अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं की गई है यह सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है ।
वही बिरवल कुट्टी से बढ़ाई पुरवा तक लगभग 2 किलो मीटर कच्चा रास्ता है , जिसका प्रस्ताव व सर्वे पी0 डब्लू0 डी0 विभाग द्वारा किया गया है  लेकिन अभी तक बनवायी नही गयी ।

 क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कमलेश मिश्रा , बाबूराम गुप्ता , प्रहलाद सिंह , महेश मिश्रा , और क्षेत्र के प्रधान रामनरेश , आनंद सोनी , अवधेश कुमार वर्मा , लाल बहादुर यादव ,  जिला पंचायत सदस्य काशीराम वर्मा आदि लोगों ने जिलाधिकारी श्रावस्ती दीपक मीणा से रोड की मरम्मत कराए जाने की मांग की है

Post a Comment

Blogger