Ads (728x90)

-दो माह बाद भी पुलिस नही लगा सकी अपह्त नाबालिग लड़की का सुराग 

विरार:-(आर आर सिंह ) पूर्व के शास्त्री स्कूल में पढ़ने वाली (15) वर्षीय नाबालिग छात्रा कुमारी श्रेया के अपहरण मामले को दो माह बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ ख़ाली नजर आ रहे है। उक्त मामले में विरार पुलिस स्टेशन का चक्कर काट रहे अपह्त नाबालिग के पिता धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने पुलिस द्वारा मामले में लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। बता दें कि कुमारी श्रेया (15) (बदला हुआ नाम) विरार पूर्व के शास्त्री स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है। वह ईश्वर नगर, विरार फाटा, विरार(पू.) में अपने माता-पिता और छोटे भाई-बहनों के साथ रहती थी। बीतें 15 दिसंबर 2017 को नाबालिग किसी काम के चलते घर से बाहर गयी थी, लेकिन वह देर रात तक वापस घर नही लौटी। जिसकी तलाश परिजनों ने आसपड़ोस व रिस्तेदारो के यहां किया। लेकिन उसका कुछ अता पता नही चल सका। जिसकी लिखित शिकायत परिजनों ने विरार पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश की जा रही है। साथ ही पिता धर्मेन्द्र ने पुलिस को बताया कि जिस दिन से मेरी बेटी गायब है, उसी दिन से उसी क्षेत्र निवासी उक्त सोसायटी में कॉन्ट्रेक्टर का काम करने वाला
राजू चौहान (24) भी गायब है। जिसके अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज किया। लेकिन उसके बाद से ही उसके पिता धर्मेन्द्र यादव रोजाना पुलिस स्टेशन का चक्कर काट रहे है। लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नही मिल रहा था। जिससे परेशान होकर विश्वकर्मा ने अपने समाज के लोगो से मुलाकात कर अपनी आप बीती बताई। जिनके द्वारा उक्त मामले की लिखित शिकायत सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को दी गयी। इस बाबत मामले की जांच कर रही महिला सहायक पुलिस निरीक्षक डोके ने बताया कि उक्त मामले उत्तर प्रदेश के लिए दो दिन के अंदर ही टीम रवाना होनी है।

Post a Comment

Blogger