Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।के.एम.ई.सोसायटीज़ सार्वजनिक ई लायब्रेरी और आइडिया मुंबई के सहयोग से रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज के उर्दू बसेरा आडीटोरियम में एक दिवसीय ड्रामा वर्कशाप का भव्य  आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में भिवंडी के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी एवं भिवंडी के सभी ड्रामा ग्रुप्स के कलाकारों ने भाग लिया और अदाकारी की बारीकियों को सीखा। पूना से आए प्रख्यात साहित्यकार एवं ड्रामा राइटर क़ाज़ी मुश्ताक़ अहमद ने अपने सम्बोधन में ड्रामा की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला।प्रेमचंद्र की कहानियों को ड्रामाई रूप देकर प्रस्तुत करने वाले प्रसिद्ध  ड्रामा निगार एवं हिदायतकार मुजीब खान ने कलाकारी एवं डायलाग डिलीवरी के फन पर विस्तृत चर्चा की जिसकी उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की। प्रख्यात फिल्म प्रोड्युसर एंड डायरेक्टर निभ कुमार राजू ने स्टेज और फिल्म की कलाकारी के फर्क को अत्यंत दिलचश्प अंदाज़ में बयान किया जिसे लोगों ने पसंद किया। वर्कशाप में उपस्थित लोगों का विचार था कि  इस प्रकार  के वर्कशाप होते रहना चाहिए। उक्त  शानदार और कामयाब वर्कशाप का संचालन सार्वजनिक ई लायब्रेरी के इंचार्ज सादिक़ अंसारी ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रसिद्ध  ड्रामानिगार इरफ़ान बर्डी ने किया।वर्कशाप को सफल बनाने में असगर मोमिन,सलमान मोमिन,के अतिरिक्त ई लायब्रेरी के सदस्यों का समुचित सहयोग प्राप्त था।       

Post a Comment

Blogger