Ads (728x90)

बिहार कल रात अवैध पटाखा दुकान में विस्फोट होने से 7 लोगों की जान जाने तथा कई घर के जमीन दोष होने की सूचना है ,घायलों को पटना पीएमसीएच भेजा गया है.
 बिहार शरीफ के विभिन्न दल के नेताओं ने   अवैध पटाखा दुकान में विस्फोट की घटना पर सीधे मुख्यमंत्री को आरोपित किया है, और कहा है कि मुख्यमंत्री जी की  होम डिस्ट्रिक्ट  है ,जहां अवैध कारोबारी की जानकारी   पुलिस अधिकारी को है ना उनके जिलाधिकारी को इससे लगता है कि अवैध निर्माण का संरक्षण मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  दे रहे हैं, इतनी बड़ी हादसा से जिला प्रशासन बेखबर तो इसका क्या मतलब निकल सकता. हिंदुस्तान की आवाज़ बिहार से राजकुमार राय

Post a Comment

Blogger