Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। के.एम.ई.सोसायटी की साहित्यिक संस्था बज़्मे इक़बाल द्वारा तआरुफे इक़बाल प्रोग्राम के तहत अल्लामा इक़बाल की शायरी में इश्क़ की अवधारणा विषय पर व्याख्यान का आयोजन रईस हाई स्कूल के उर्दू बसेरा आडिटोरियम में किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष असलम फकीह ने की। मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात पत्रकार,शायर,एवं शिक्षाविद शमीम तारिक़ को मुंबई से आमंत्रित किया गया था। विशेष अतिथि के रूप में डॉ इरफ़ान फकीह एवं अंजुमन इस्लाम मुंबई के आई टी विभाग के इंचार्ज साबिर सय्यद उपस्थित थे।बता दें की तआरुफे इक़बाल के तहत गत दिसंबर महीने में त्रमासिक सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारम्भ हुआ था।उक्त कोर्स में अल्लामा इक़बाल की शायरी के विभिन्न विशेषताओं जैसे खुदी की अवधारणा,हरकतों अमल की अवधारणा आदि पर व्याख्यान सम्पन्न हुए थे।कोर्स के अंतिम व्याख्यान इश्क़ की अवधारणा पर विस्तृत प्रकाश डालने के लिए मुंबई से शमीम तारिक़ साहब को आमंत्रित किया गया था। आप ने इक़बाल की शायरी में इश्क़ की अवधारणा पर अत्यंत प्रभावशाली,तर्कसंगत एवं सोदाहरण व्याख्यान से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।तथा इक़बाल की इश्क़ की अवधारणा को बहुत अज़ीम,अत्यंत पाकीज़ा,मुकद्द्स  तथा उनके पैगाम को अन्य शायरों से अलग बताया।असलम फकीह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कार्यक्रम को अत्यंत कामयाब बताया तथा कोर्स को और सुनियोजित ढंग से जारी रखने का एलान किया।उक्त अवसर पर सर्टिफिकेट कोर्स के विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये और कोर्स को अत्यंत उपयोगी बताया।सर्टिफिकेट कोर्स को पढ़ाने वाले सभी अध्यापकों मोहम्मद रफ़ी अंसारी,जानेआलम रहबर,अमीरहमज़ा साकिब,एवं जवेरिया क़ाज़ी को सम्मान चिन्ह और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया।सार्वजनिक ई लायब्रेरी के इंचार्ज सादिक़ अंसारी ने पुष्प गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का संचालन मुख्लिस मदु ने किया।चेयरमैन शफी मुकरी के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।       

Post a Comment

Blogger