Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

 भिवंडी। मनपा में सत्तासीन नेताओं की नाराजगी आखिर मनपा आयुक्त डॉ  .योगेश म्हसे को महंगा  पड़ ही गया. शासन द्वारा द्वारा मनपा आयुक्त डॉ योगेश  म्हसे को भिवंडी मनपा से स्थानांतरण  कर मैनेजिंग डाइरेक्टर महाराष्ट्र स्टेट कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन मुंबई के पद पर भेजा गया है.
गौरतलब हो कि, भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ  .योगेश म्हसे नें लगभग  15 माह पूर्व पदभार संभाला था. भिवंडी मनपा आयुक्त  का चार्ज लेते ही डॉ .योगेश म्हसे नें अधिकारियों को पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी से शहर विकास कार्य किए जानें के सख्त  निर्देश दिए थे जिसका व्यापक असर दिखाई पड़ना शुरू है. मनपा आयुक्त  पद पर रहते हुए डॉ.योगेश म्हसे के कार्यकाल में सत्तासीन नेताओं की सुनवाई  नहीं होने  से नाराजगी बढती गई . मनपा आयुक्त  योगेश म्हसे कार्यों को पारदर्शिता व नियम से किये जानें पर बल देते रहे. परंतु विश्वास में न  लेते हुए कार्य को देखकर सत्तासीन नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस से  मनपा आयुक्त म्हसे को हटाए जानें की गुहार विगत 6 माह से लगाई जा रही थी जो अब पूरी हुई। 

Post a Comment

Blogger