Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ़ – आसपुर देवसरा थाना के अंतर्गत अमरगढ़ बाजार में दिनांक 3/ 3. 2018 को थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा  राजकिशोर वाहन चेकिंग लगाए थे इसी दरमियान दैनिक जागरण संवाददाता आसपुर देवसरा अवधेश मिश्रा का भतीजा बाजार से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहा था आसपुर देवसरा पुलिस वाहन का कागजात चेक करने के लिए रोक लिए मोटरसाइकिल बाइक रुकते ही आसपुर देवसरा थाने का सिपाही ₹500 की मांग करने लगे पैसा देने से इंकार करने पर दैनिक जागरण संवाददाता अवधेश मिश्रा के भतीजे को हाथ थप्पड़ से पिटाई शुरू कर दी जब बाजार वासियों ने इसका विरोध किया तो थाना अध्यक्ष आसपुर देवसरा राज किशोर ने महिला कांस्टेबल को आगे खड़ा करके  धमकी देने लगे की  पुलिस के पास बहुत से नियम कानून होते हैं मैं बलात्कार से लेकर किसी ना किसी मामलों में हंसा दूंगा अभी नहीं जानते हो मुझे माननीय मंत्री मोती सिंह जी ने यहां भेजा है ।
जानिए पूरी खबर – प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत अमरगढ़ बाजार में थाना अध्यक्ष राजकिशोर जी ने दिनांक 3-3- 2018 को शाम लगभग 7:00 बजे अपने हमराहियों के साथ  वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान स्थानीय बाजार निवासी सीनियर दैनिक जागरण पत्रकार अवधेश मिश्रा का भतीजा अपनी मोटरसाइकिल पर दो अन्य भाइयों के साथ सब्जी लेकर बाजार से घर जा रहा था आसपुर देवसरा थाने के सिपाही पत्रकार मिश्रा के भतीजे को कागज चेक करने के लिए रोकें बाइक रुकते ही थाने का सिपाही इसलिए पत्रकार के भतीजे को हाथ खींच कर मारा की तुम लोग तीन सवारी कैसे जा रहे हो तुम लोग तीन सवारी कैसे जा रहे हो ₹500 निकालो नहीं तो उठाकर ले चलेंगे बंद कर देंगे थाने पर सीनियर पत्रकार के भतीजी को मारते ही समस्त बाजार वासी उग्र हो गए और विरोध करने लगे स्थानीय बाजार वासियों के विरोध करने पर वहां पर मौजूद आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष राजकिशोर जी ने महिला कांस्टेबल को आगे खड़ा कर दिए फिर कहने लगे की मुझे माननीय मंत्री मोती सिंह जी ने यहां भेजा है अगर कोई मेरे सिपाही को या मुझे कुछ कहा तो छेड़खानी या अन्य तमाम धाराओं में फसा दूंगा पुलिस के पास बहुत से कानून होते हैं अभी तुम लोग नहीं जानते हो । यह श्रीमान राजकिशोर जी प्रतापगढ़ जनपद में जहां कहीं भी थानाध्यक्ष के पद पर रहे हैं हर जगह बहुचर्चित थाना अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाएं हैं कहीं छिनैती  तो कहीं छेड़खानी कहीं धन उगाही में चर्चित रहे हैं जब से थाना आसपुर देवसरा मैं थाना अध्यक्ष की कुर्सी संभाले हैं आसपुर देवसरा क्षेत्र की जनता से लेकर पत्रकारों की शामत है अगर कोई पत्रकार आसपुर देवसरा थाने में की जा रही धन उगाही की खबर उछलता है तो तुरंत थाने के सिपाही से लेकर थाना अध्यक्ष राजकिशोर द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जाती है इसी प्रकार दिनांक 25 एक 2018 को दाऊदपुर रामगंज तिराहे पर आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग हो रही थी वाहन चेकिंग के नाम पर दुपहिया वाहनों से धन उगाही की जा रही थी फोन द्वारा सूचना मिले नहीं पर पत्रकार अखिलेश तिवारी मौके पर पहुंचकर आसपुर देवसरा पुलिस जे पी यादव द्वारा की जा रही धनउगाही की लाइव वीडियो बनाने लगे जिससे नाराज सिपाही जे पी यादव पत्रकार की मोबाइल छीन कर बनाई गई वीडियो डिलीट करते हुए सरकारी गाड़ी जीप से पिलास निकालकर पत्रकार की प्लेटिना बाइक यूपी 72 ए पी 2620 का नंबर प्लेट खोल कर गाड़ी का कागज मांगने लगे और धमकियां देने लगा कि मैं थाना अध्यक्ष  आसपुर देवसरा का खास  सिपाही हूं मेरी और थाना अध्यक्ष महोदय की सत्ता पक्ष के नेताओं के अच्छी पकड़ है जाओ जहां मेरी शिकायत करना हो कर लो हम लोग पत्रकारों को आगे पीछे घूमाते हैं। जिस के संदर्भ में पत्रकार अखिलेश तिवारी एक लिखित प्रार्थना पत्र श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय प्रतापगढ़ को दिया जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी पट्टी को मिली जानकारी करने पर पता चला कि थाना आसपुर देवसरा के सिपाही जे पी यादव के खिलाफ दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र पर थाना आसपुर देवसरा से रिपोर्ट लगाकर पुलिस अधीक्षक महोदय प्रतापगढ़ के पास भेज दिया गया ह

Post a Comment

Blogger