Ads (728x90)

-निभाया ईमानदारी का फर्ज

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन
अलवर जिले के नारायणपुर कस्बे के बीच के मोहल्ले  के सचिन जांगिड़ को 7 मार्च बुधवार को  एक पर्स मिला जिसमे सोलह सौ (1600) रूपये थे सचिन ने अपना ईमानदारी का फर्ज निभाते हुए पर्स को   स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर अपना ईमानदारी का परिचय दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नारायणपुर निवासी सचिन जांगिड़ पुत्र पत्रकार प्रदीप जांगिड़ निवासी नारायणपुर  रोजाना नारायणपुर से बानसूर पॉलिटेक्निक कॉलेज पढ़ने जाता है बानसूर से जीप में बैठकर नारायणपुर आते समय चतरपुरा जीप में 16 सो रुपए का पर्स मिला जिस पर सचिन ने जीप में बैठी सवारियों से पुछा गया किसी व्यक्ति का पर्स गिरा हो तो बताओ किसी ने भी पर्स गिरने की  कोई जानकारी नहीं दी इस पर सचिन जाँगिड ने अपने परिवार वालों को सौलह सौ रुपये का  पर्स मिलने की जानकारी दी और सचिन जाँगिड अपने पिता पत्रकार प्रदीप जाँगिड  को साथ लेकर  नारायणपुर थाना पहुँचे और थानाअधिकारी संजय शर्मा को 16 सो रुपए का पर्स सौपकर ईमानदारी का फर्ज निभाया

Post a Comment

Blogger