Ads (728x90)

-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उदित नरायण इंटर कालेज पडरौना में हुआ कर्यक्रम

आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री यमुना प्रसाद द्वारा कल आठ मार्च को मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दृष्टिगत एवं पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार महिला जागरूकता, महिला अधिकार, महिला सम्बन्धित कानूनी प्रावधान आदि के बारे में जागरूक करने हेतु उदित नारायण इ0का0 पडरौना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। *इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  यमुना प्रसाद द्वारा छात्राओं को महिलाओं से सम्बन्धित होने वाले अपराध, धाराएं, दण्ड के प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही नारियों का उत्थान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर बल दिया ।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के समस्या होने पर महिला हेल्प लाइन 1090 पर फोन करे, छत्राओं को आत्मरक्षा का गुण बताते हुये कहा कि किसी भी परिस्थिति में डरना नही चाहिये, पुलिस हमेशा आपके साथ है। *इसके पूर्ब उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर  कर्यक्रम की बिधवत शुरुआत किया ।*
 *इस अवसर पर क्षेत्राधिकार सदर नितेश प्रताप सिंह, प्रतिसार, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना बिभा पांडेय,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना बिजय पाल सिंह, विद्यालय के  प्रधानाचार्य समस्त स्टाफ व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।*ड

Post a Comment

Blogger