Ads (728x90)

उन्नाव, हिन्दुस्तानकीआवज़ ,मोहित मिश्रा

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र कटरी के  एक गांव में 23-02-2018 को घर से बारात देखने निकली नाबालिग बालिका को क्षेत्र के रामपुर का ही सूचीबद्ध अपराधी रामचन्द्र का बेटा रामू अपने कंसपुरवा साथियों सहित जबरन  उठा ले गया था पीड़ित पिता कमलेश पुलिस की चौखट पर न्याय की गुहार लगायी पुलिस  आरोपी के घर पहुची जिससे आरोपियों ने 25-02-2018 को परियर क्षेत्र में बालिका को छोड़ गये पुलिस ने बालिका को तो परिजनों के सुपुर्द कर दिया किन्तु आरोपी एवं उसके साथियों को अभयदान भी दे दिया पुलिस के द्वारा आरोपी पर कार्यवाही ना किये जाने से कटरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है वही सूत्रों बताते है कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी रामचन्द्र के  पुत्र रामू को अभयदान देने के लिये पुलिस ने मोटी रकम वसूली है पीड़ित पिता ने न्याय के लिये पुलिस अधीक्षक की चौखट पर गुहार लगाने की कही बात ।महिला पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि महिलाओ की सुरक्षा के लाख दावे कर ले  लेकिन पुलिस सुधारने का नाम नही ले रही अगर इसी तरह पुलिस अपराधियो को संरक्षण देती रहेगी तो कैसे रुकेगा महिला अपराध ?
महिला सुरक्षा एक बड़ा सवाल जब पुलिस ही देगी अपराधियो को अभयदान

Post a Comment

Blogger