Ads (728x90)

मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के बाद अब नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में मुंबई के आयकर विभाग ने 3200 करोड़ के टीडीएस घोटाले का खुलासा किया है और इसके बाद 447 कंपनियां घेरे में आ गईं हैं। आरोप है कि इन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की तनख्वाह से टैक्स की रकम तो काट ली लेकिन उसे आयकर में जमा करवाने की बजाय अपना व्यापार बढ़ाने में लगा दिया।
खुलासे के बाद आयकर विभाग की टीडीएस विंग ने मामला दर्ज कर वारंट तक जारी कर दिए हैं। अगर कंपनियों पर आरोप साबित हो जाते हैं तो इस मामले में तीन महीने से लेकर 7 साल तक की जेल का प्रावधान है। खबरों के अनुसार आयकर विभाग इस मामले में आईपीसी की धाराओं के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक मामले भी दर्ज कर रहा है।

Post a Comment

Blogger