Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। तालुका पत्रकार संघ व भिवंडी मेमन जमात द्वारा संयुक्त रूप से प्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवक तथा पत्रकार इकबा  मेमन आफीसर का इंटरनेशनल मेमन आर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के उपलक्ष्य में उनका सत्कार समारोह भिवंडी तालुका के महापोली गांव स्थित फरहान पटेल फार्म हाउस में आयोजित किया गया था। गौरतलब है कि इकबाल मेमन आफीसर गुजराती दैनिक जन्म भूमि के   स्थायी स्तंभ लेखक हैं, साथ ही मेमन टाइम्स हिंदी मासिक पत्रिका के संचालक भी हैं। वह मुंबई के कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं तथा अॉल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के अध्यक्ष हैं जो पूर्व की वर्षों से वह समाज के गरीब व असहाय लोगों के उत्कर्ष के लिए तन मन व धन से कार्यत हैं। इंटरनेशनल मेमन आर्गेनाइजेशन जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था के उपाध्यक्षपद पर नियुक्त होने के बाद मेमन समाज में अपार हर्ष व्यक्त किया जा रहा है। इसी के उपलक्ष्य में भिवंडी तालुका के महापोली गांव स्थित फरहान पटेल फार्म हाउस में उनका सत्कार समारोह का आयोजन भिवंडी तालुका पत्रकार संघ के अध्यक्ष फारूक मेमन और भिवंडी मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद लाखानी द्वारा किया गया था। उक्त अवसर पर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष इरफान भुरे, महापोली ग्रामपंचायत के उपसरपंच उबैद हलबे, समाजसेवक फरहान पटेल, पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष एम अबू बकर, व्यंकटेश रापेल्ली, समाजसेवक यूसुफ मेमन, अबू बकर मेमन, इब्राहीम मेमन, आसिफ मेमन आदि समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

Post a Comment

Blogger