Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  भिवंडी पावरलूम उद्योग का मांचेस्टर माना जाता है जहां भारी संख्या में पावरलूम कारखानों के साथ ही सायजिंग भी संचालित है। गौरतलब है कि सायजिंग से हर समय निकलने वाला धुआं व कोयले की राख तथा गरम पानी के कारण स्थानीय लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। इसी प्रकार उक्त प्रदूषण से टीबी, अस्थमा, आंख व सिर में दर्द आदि संक्रामक बीमारियों के बढते प्रकोप से अधिकांश लोग परेशान हैं जिसमें विशेष रुप से बच्चे, वृद्धों व महिलाओं को  अधिक परेशानी का सामना करना पड रहा है। जबकि नियमानुसार रहिवासी क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई भी प्रदूषण करने वाला उद्योग का संचालन करने पर  प्रतिबंध लगाया  गया है परंतु मनपा प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संरक्षण में भिवंडी क्षेत्र में भारी संख्या में उक्त प्रकार के कारखाने धडल्ले से संचालित हैं। इसी क्रम में भिवंडी मनपा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 19 में घर क्रमांक 803 बाबू चूनी वाली चाल, कोतवाल शाह भिवंडी   स्थित कौसर नामक सायजिंग संचालित है जिससे निकलने वाला धुआं, कोयले की राख व गरम पानी से क्षेत्र की जनता बहुत परेशान हैं बल्कि धुआं और कोयले की राख तो रहिवासियों के घरों में जा रहा जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है । उक्त परेशानी से मुक्ति पाने के लिए तथा समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्रीय लोगों ने सामूहिक रूप से अदनान रिजवान शेख भिवंडी जिला राष्ट्रीय सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के नेतृत्व में भिवंडी मनपा सहायक आयुक्त प्रभाग समिति क्रमांक 4 को ज्ञापन देकर मांग की है।   

Post a Comment

Blogger