Ads (728x90)

-कड़ी मषक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के वासलीगंज बाजार में स्थित एक गोदाम में बीती रात विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी चपेट में आकर गोदाम में रखे स्टेषनरी के सामान, टाईल्स के गत्ते इत्यादि सहित जलकर खाक हो गया। जिससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मषक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताते चले कि नगर के वासलीगंज बाजार में लोहिया स्टेषनरी हाउस का गोदाम है। जहां बीती रात विद्युत शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गया। गोदाम में आग लगने की जानकारी जब तक किसी को हो पाती कि तब तक आग बिकराल रूप धारण कर लिया था। गोदाम से धुंआ उठता देख आस-पास के लोगों ने गोदाम मालिक सूचना दी और लगे हाथ इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल रमेष यादव, फायर ब्रिगेड की टीम के साथ आग पर काबू पाने में जुट गये थे। काफी मषक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टयां आग लगने का कारण शार्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। आग लगने से गोदाम में रखे हुए लाखों के स्टेषनरी के सामान, टाईल्स के गत्ते इत्यादि जलकर खाक हो गये। जिससे भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। आस-पास के लोगों की माने तो यदि समय से फायर ब्रिगेड की टीम न पहुंचती तो आग गोदाम से होते हुए आस-पास के दुकानों और घरों को भी अपने जद में ले लेता। जिससे एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।



Post a Comment

Blogger