Ads (728x90)

प्रतापगढ, हिन्दुस्ता की आवाज, विजय पाठक

प्रतापगढ जिले में जब से पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम आये है तब से जिले की कानून व्यवस्था चरमरा गई हैं कहने के लिऐ बेल्हा मे तीन मत्री हैं  योगीजी की  सरकारमे प्रताप गढ जिले के तीन मंत्री हुए है  तब सेअपराधियों के हौसले बुलन्द है तब से बे रोक टोक के प्रति दिन  अपराध चरम सीमा पर है

प्रतापगढ़। किराना व्यवसाई को बदमाशो ने मारी गोली।गंभीर हालात में व्यवसाई इलाहाबाद हुआ रेफर।दुकान बंद करते समय बदमाशो ने घटना को दिया अंजाम।पुलिस मौके पर जाँच में जुटी।अंतु थाना के गडवारा बाजार की घटनाहै आज जब बदमाशों ने  गड़वारा बाजार में  किराना व्यवसायी लालजी उमरवैश्य को मारी थी  तीन गोली

 तबसे पूरे बाजार में दहशतगर्दी का माहौल है लोगो मे काफी आक्रोश है अभी लालगंज कोतवाली क्षेत्र में बैक से रूपया निकाल कर अपनी खुद की टाईनी सचालक से 250000कि दिनदहाड़े अपराधियों ने छिनौती कर ली तथा बदमाशों के द्वारा फायरिंग कर के दहशत फैलाई गई ग्रामीणो के दौडाने पर बदमाश भाग खडे हुऐ उसी दिन बीच शहर मे टककर गज युवक पर अधाधुंध फायरिंग अपराधियों ने इनटर के छात्र को मारी गोली छात्र कोचिंग सेंटर से पढकर अपने घर वापस लौट रहा था इन सब घटनाओं से सरकार व सरकारी अमला भले ही अपने मुह मिटठू मियां बने रहे लेकिन सच्चाई इससे इतर है अब तो लोग बेल्हा प्रताप गढ मे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से सवालिया निशान लग रहे हैं और पूरे जनपद मे चारों तरफ भय का माहौल व्याप्त है जिले का सरकारी अमला खुद भी अपने ऊपर सवालिया निशान लगवा रहा हैं जनता जनार्दन का मुह कोई बद नही करवा सकता हैं।

Post a Comment

Blogger