Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत पहले कलेक्ट्रेट और फिर पुलिस कार्यालय के बाद अब मंडलीय और जिला महिला अस्पताल में कैंटीन खोलने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए अस्पताल में स्थान का चयन कर लिया गया है। मंडलीय और महिला अस्पताल में प्रतिदिन औसतन एक हजार से अधिक मरीज पहुंचते हैं। इसमें से लगभग एक सौ से ज्यादा मरीज भर्ती होते हैं। मरीज और उनके साथ तीमारदारों की नाश्ता और खाना के लिए मंडलीय अस्पताल में पहले से ही डाक्टर्स आवास के पास एक कैंटीन स्थापित है। प्रशासन की तरफ से राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत अस्पतालों में अलग-अलग कैंटीन खोलने की तैयारी की जा रही है। मंडलीय अस्पताल के रैन बसेरा के पास कैंटीन की गुमटी रखवाई गई है। वहीं महिला अस्पताल में आरओ प्लांट के समीप इसकी गुमटी रखी गई है। मंडलीय अस्पताल में जिस स्थान पर गुमटी रखी है वह स्थान उपयुक्त नहीं है। पुलिस कार्यालय में गेट के पास और कचहरी में इंगलिश आफिस के समीप कैंटीन खोली गई है।

Post a Comment

Blogger