Ads (728x90)

सिवनी,हिन्दुस्तान की आवाज, सांकेत जैन

नैनपुर के पत्रकारों का एक दल विगत 8 फरवरी को घंसौर पहुंचा तथा नैनपुर को जिला बनाने संबंधी छेड़ी गई मुहिम के संबंध में अवगत कराया इस संबंध में घंसौर के पत्रकारों और नैनपुर के पत्रकारों के मध्य एक बैठक का आयोजन किया गया जहां नैनपुर के पत्रकारों ने नैनपुर को जिला बनाने संबंधी मांग को लेकर अवगत कराया तथा नैनपुर जिला बनाने संबंधी रखी गई मांग पर सहयोग की अपील की है। नैनपुर को जिले के रूप में प्रस्तावित करने वाले पत्रकारों ने जिले के प्रस्तावित नक्शे में घंसौर विकासखंड को समाहित किया है इसके अलावा केवलारी, धनोरा, परसवाड़ा, लामता आदि विकासखंडों को भी प्रस्तावित जिले में समाहित किया। नैनपुर के पत्रकारों द्वारा छेड़ी गई इस मांग का घंसौर के पत्रकारों ने पुरजोर समर्थन करते हुए भविष्य में किसी भी तरह से बढचढकर सहयोग करने का आश्वासन दिया है। बताया गया कि स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य सुविधाओं के मामले में नैनपुर घंसौर वासियों के लिए बेहतर साबित होगा दूरी कम होने के साथ ही सीधी रेल सेवा मददगार साबित होगी आने वाले दिनों में नैनपुर जंक्शन के रूप में विकसित होगा। उत्तर से दक्षिण एवं पूर्व से पश्चिम तक रेल मार्ग की सुविधाएं उपलब्ध होने से आवागमन संबंधी दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। वर्तमान में घंसौर के सिवनी जिले से जुड़े होने के कारण घंसौर वासियों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यदि नैनपुर को जिला बनाकर घंसौर को भी समाहित किया जाए तो इससे लाभ होगा। घंसौर को समाहित करने के पीछे भौगोलिक दृष्टिकोण तो एक वजह है वहीं नेरोगेज रेलसेवा से लंबे समय से जुड़े होने के कारण घंसौर- नैनपुर के सामाजिक और रहन सहन संबंधी परिवेश मेल खाते हैं। नैनपुर जिला बना तो घंसौर का तेजी से विकास संभव होगा यहां नैनपुर से विमलेश सोनी, अनिल जांगड़े, राजा विश्वकर्मा, प्रकाश सोनी, सुजीत प्रजापति सहित अन्य पत्रकार पहुंचे थे।

Post a Comment

Blogger