Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। भगवान शिव के भक्तों से बाजार गुलजार है। सड़क पर पर कांवड़ उठाए शिव भक्तों का तांता लगा
हुआ। भगवान भोले के जयकारों पूरा वातावरण गूंजता रहा। जीटी रोड पर दिनभर भक्तों का आना जाना लगा रहा।
महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक आते ही जीटी रोड पूरी तरह से केसरिया हो गया है। सड़कें बोल बम के जयकारों से गूंजने लगी हैं। कांवड़ियों के जत्थे भी पवित्र गंगा जल लेकर लौटने लगे हैं। महाशिवरात्रि का पर्व 13 व 14 फरवरी को है। भोले की मस्ती में चूर कांवड़िये नाचते गाते और भोले के जयकारे लगाते हुए पवित्र गंगा जल लेने जा रहे हैं तो कुछ कांवड़िये पवित्र गंगा जल लेकर लौट रहे हैं। शहर की सड़कें बम भोले बम के जयकारों से गूंज रहीं हैं। कांवड़ लाने वालों में युवा और बुजुर्ग नहीं बच्चे भी बड़ी संख्या में हरिद्वार जा रहे हैं। महिलाएं व युवतियां भी शामिल हैं। महाशिवरात्रि की तिथि नजदीक आ रहा है। सड़कों पर केसरिया सैलाब उमड़ता जा रहा है। अगले दो दिनों में बाबा के भक्तों की भीड़ बढ़ जाएगी।

Post a Comment

Blogger