Ads (728x90)

-दो षिक्षक और केन्द्र व्यवस्थापक सहित तीन गिरफ्तार

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। यूपी बोर्ड परीक्षा में तमाम सख्ती के बावजूद नकल मफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बलिया के बाद अब मीरजापुर के एक स्कूल में एसटीएफ ने छापा मारकर खुलेआम हो रहे नकल को पकड़ा। जिले के छानबे विकास खंड के सिहावल स्थित बाबू धनश्याम सिंह इंटर कालेज में शनिवार की सुबह छात्रों को नकल कराने की सूचना पर पहुंची वाराणसी एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान पता चला कि केंद्र से सटे आईटीआई कालेज में कापियां लिखी जा रही हैं। जहां पहुंची एसटीएस टीम ने मौके से पांच कापियों संग शिक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह, लल्लन प्रसाद बिंद एवं केंद्र व्यवस्थापक प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की टीम ने इनके पास से प्रश्नपत्र की फोटो कापी, यूपी बोर्ड के कापियों के बीच के पन्ने और गाइड बरामद की गई। एसटीएफ के छापेमारी की सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी मीरजापुर विमल कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी और डीआईओएस अवध किशोर सिंह भी मौके पर पहुंचे गये थे। जिगना थाने में डीआईओएस अवध किशोर सिंह ने कालेज के केंद्र व्यवस्थापक प्रदीप सिंह समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों को जेल भेज दिया है। बताते चले कि नकल के लिए बदनाम जिले के जिगना में एसटीएफ की छापेमारी से पूरे दिन न केवल खलबली मची रही बल्कि कई और कालेजों में छापेमारी का भय बना रहा है। पूर्वांचल के गाजीपुर, बलिया के बाद मीरजापुर जिले का भी नकल के मामले में नाम किसी से छुपा हुआ नहीं है। षनिवार को एसटीएफ के छापेमारी के बाद स्थानीय प्रषासन की भी पोल खुल गई है जो नकलविहिन यूपी बोर्ड की परीक्षा कराने के दावे कर रहा था वहीं संबंधित महकमे की भी खूब भद हो रही है जो व्यवस्था चुस्त दुरूस्त होने के साथ सख्ती से परीक्षा की बात कर रहा था, लेकिन आज हुई एसटीएफ की कार्रवाई से सच्चाई खुलकर सामने आ गई है कि नकल कराने में केन्द्र व्यवस्थापकों से लेकर षिक्षक और कालेज संचालकों की भी खूब भूमिका है।  ष्

Post a Comment

Blogger