Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

 भिवंडी। आयशा एजुकेशन सोसायटी एवं प्रोग्रेसिव अकैडमी द्वारा संयुक्त रूप से मेडिकल एवं इंजीनियरिंग में एडमिशन के इच्छुक छात्रों के लिए करियर गाइडेन्स प्रोग्राम का आयोजन सिकंदर फकीह हॉल भिवंडी  स्थित  किया गया। करियर गाइडेन्स कार्यक्रम की अध्यक्षता रईस ज्यु कालेज के पूर्व उपप्रधानाचार्य साजिद दिवकर ने की। कार्यक्रम में नीट NEET,NATA और MH-CET प्रवेश परीक्षा के बारे में छात्र-छात्राओं का सफल मार्गदर्शन किया गया। डॉक्टर शाह जहां मौलाना ने NEET क्या है? फार्म कैसे भरे जाते हैं ?, इन परीक्षाओं के आधार पर प्रवेश कैसे होता है? इन बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। जामिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,अक्कलकुआ के प्रोफेसर बिलाल पठान और प्रोफेसर ज़ुबैर जोया ने MH-CET परीक्षा के बारे में छात्रों का सफल मार्गदर्शन किया। साजिद दिवकर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रतियोगात्मक परीक्षा की आवश्यकता, उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए इन परीक्षाओं में सम्मलित होने पर जोर दिया तथा कहा कि  जीवन में सफलता प्राप्त करने के लक्ष्य निर्धारण का होना अति आवश्यक है। छात्रों को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी ताक़त लगा देनी चाहिए। करियर गाइडेंस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र छात्राओं एवं  अभिभावकों ने भाग लिया।संचालन सालेहा मोमिन ने किया।आयशा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष असरार पठान के आभार प्रदर्शन के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

Blogger