Ads (728x90)

-अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौप युवा सपाईयों ने उठायी मांग
-जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त उपजिलाधिकारी रामदास को सौपते युवा सपा नेता व कार्यकर्ता 

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। जिले में चल रहे अवैध खनन को रा¢कने और पुरातत्व स्थलों को बचाने क¢ लिये युवा सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्टेªट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त उपजिलाधिकारी रामदास को सौपा। इस दौरान उन्होने इन पुरातत्व स्थलों की पैमाइश कराये जाने की मांग की।
ज्ञापन सौपते हुये युवा सपा नेता व आस्था शिक्षा समाजसेवा समिति क¢ प्रबंधक अंशू पाल ने बताया कि चैधरियापुर गांव व उसक¢ आसपास क्षेत्र में अंतिम हिन्दु सम्राट राजा जयचन्द्र क¢ भतीजे लाखन का प्राचीन टीला है। जहां महोबा क¢ दो पराक्रमी भाईयों आल्हा और ऊदल को आश्रय दिया गया था। अब इस टीले को उन्ही क¢ नाम से जाना जाता है। कन्नौज क¢ तमाम गौरवशाली गाथा को खुद में समेटे इस टीले को विगत कुछ बर्षो से खनन माफिया निजी स्वार्थ क¢ चलते नष्ट करते आ रहे है। जिससे हमारा इतिहास और हमारी पहचान विलुप्त होती जा रही है। उन्होने कहा कि ऐसी स्थिति में इस प्राचीन टीले व अन्य पुरातन सम्पदाओं का दायरा नापजोख करवाकर तय करा दिया जाये, ताकि हमारा इतिहास और हमारी पहचान कायम बनी रहे। उन्होने जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार से मांग की कि वे कन्नौज क¢ इतिहास को सुरक्षित रखते हुये इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करा दें। इस दौरान युवा सपा नेता अष्वनी गौतम, सभासद अनुराग मिश्रा अन्नू, पवन श्रीवास्तव, पंकज कुमार, ओमकार पाल, मो. नाजिम अख्तर, सुमेन्द्र कठ¢रिया, दिलीप चैरसिया, ग्रीस सहित भारी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

Blogger