Ads (728x90)

-पहले दिन पकड़े गए दो नकलची

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाऐं मंगलवार को कड़ी निगरानी में शुरू हो गईं। इस दौरान जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर नकलविहीन परीक्षाओं को सम्पन्न कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की।
मंगलवार को जिले में बनाए गए 90 परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षाऐं शुरू हुईं। पहली पाली में हाईस्कूल की गृह विज्ञान की परीक्षा हुई। जबकि ंटरमीडिएट में सुबह हिंदी व शाम को सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। बोर्ड परीक्षा में पहली पाली में गोविन्द माधव इण्टर कालेज गुलेरियनपुरवा में सचल दल ने एक छात्र को नकल करते पकड़ा वहीं राजबहादुर सिंह इण्टर कालेज में कक्ष निरीक्षक ने एक नकलची को नकल करते हुए पकड़ा। पहले दिन सख्ती के चलते कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।  बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के नेतृत्व मंे अधिकारी सुबह से परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने निकल पड़े। डीएम ने डीएन इण्टर कालेज, सरस्वती विद्या मन्दिर, महेन्द्र नीलम जनता इण्टर कालेज, एके रहमानिया इण्टर कालेज, गोमती देवी गल्र्स इण्टर कालेज, एसबीएस इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। डीएम ने परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा से पूर्व प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी ली जाए। किसी भी प्रकार की नकल परीक्षा केन्द्र पर जानी नहीं चाहिए। उन्होने निर्देश दिए कि छात्राओं की तलाशी महिला कर्मचारियों द्वारा ही ली जाए। डीएम ने परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों व केन्द्र पर तैनात कर्मचारियों की स्थिति व सिटिंग प्लान का सघन निरीक्षण किया। डीएम ने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी फुटेज चेक किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।






Post a Comment

Blogger