Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA)भिवंडी यूनिट एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ५ से १० फरवरी के दरम्यान नशा मुक्ति  अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम  में ८फरवरी को रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज के उर्दू बसेरा आडिटोरियम में चेयरमैन शफी मुकरी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहर पुलिस  स्टेशन के पुनि अशोक पवार, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भिवंडी यूनिट के अध्यक्ष डॉ अब्दुस्सलाम अंसारी,ठाणे जिला नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी गाडगे, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुंबई की प्रतिनिधि डॉ उज्वला आदि उपस्थित थे। शफी मुकरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि छात्रों को नशा जैसी बुराई से दूर रहना चाहिए। आप ने कहा की पुलिस विभाग को नशा जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए सरकारी मशीनरी और अपनी ताक़त का भरपूर प्रयोग करना चाहिए तथा समाज के लोगों का दायित्व बनता है कि  पुलिस का भरपूर सहयोग करें। डॉ सलाम अंसारी ने कहा कि   विद्यार्थी नशीली दवाओं से दूर रहें,और यदि नशा करना है तो शिक्षा,खेलकूद और वर्ज़िश का नशा करें ताकि सफल जीवन व्यतीत  कर सकें। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी गाडगे ने नशीली दवाओं के नमूने दिखाते हुए इसके दुष्परिणाम से आगाह किया।साथ ही साथ नशीली दवाओं की  विक्री एवं सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई  करने वाले विभिन्न धाराओं एवं प्रावधानों का विस्तृत वर्णन किया।कार्यक्रम को अशोक पवार एवं डॉ उज्वला ने भी सम्बोधित किया और छात्रों को इस बुराई से बचने की सलाह दी। उक्त कार्यक्रम में रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज के अतिरिक्त के एम ई एस इंग्लिश मीडियम ज्यु कालेज एवं जी एम मोमिन वीमेंस कालेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया।संचालन एवं आभार प्रदर्शन रूफी पटेल ने किया।कार्यक्रम  के सफल आयोजन में सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदु,एजाज़ क़ाज़ी,ज़ाकिर अंसारी तथा अन्य अध्यापकों का सहयोग शामिल था।प्रा मुदस्सिर सर द्वारा  राष्ट्रगान  पढ़ने के साथ कार्यक्रम का समापन  हुआ।     

Post a Comment

Blogger