Ads (728x90)

उन्नाव, हिन्दुस्तान की आवज़, राम मोरया

फतेहपुर चौरासी19 फरवरी से 21 फरवरी तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण न्याय पंचायत कठिघरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय दोस्तपुर शिवली में आयोजित किया गया जिसमें न्याय पंचायत के समस्त प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,सचिव व सदस्यों ने प्रतिभाग किया प्रशिक्षक ऋषि कुमार के  द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के अधिकारों ,दायित्वों व कर्तव्यों के संबंध मे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई  जिसमें शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षण कार्य में सहयोग  और सक्रियता पर जोर दिया प्रशिक्षण में संकुल प्रभारी न्याय पंचायत कठिघरा आशोक कुमार,  प्रकास चन्द्र कनौजिया , अध्यक्ष जगदीश कुमार, राजपुतान सिंह,आशा सिंह, बंदना कुरील,अनीता चौधरी, आरती, रंजीत सिंह, बीरेंद्र कुमार, अवकाश प्राप्त परमेश्वर  आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिसमें प्रशिक्षण संपन्न होने के समय अवकाश प्राप्त परमेश्वर ने विद्यालय का कविता के द्वारा व्याख्यान किया और उत्तर प्रदेश के जिलो की और उन्नाव के विकास खंड  की संख्या कविता के माध्यम से  बताया।
अध्यक्ष जगदीश कुमार ने सभी
 प्रक्षाक्षत्रियों का आभार किया

Post a Comment

Blogger