Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त  सस्ते राशन की दुकानों पर आपूर्ति की जा रही घटिया अरहर दाल की खरीदारी  पर ग्राहकों द्वारा  रूचि  नहीं दिखाने के कारण सस्ते राशन के दुकानदारों की दुकानों में अरहर दाल का भारी स्टाक जमा हो गया है। तालुका सस्ते राशन की दुकान संगठन के अध्यक्ष शांताराम भोईर व अन्य पदाधिकारियों ने खाद्य  आपूर्ति अधिकारी प्रकाश पाटिल को ज्ञापन देकर  मांग की है कि मार्च माह की अरहर दाल का स्टॉक सस्ते दुकानों पर ना भेजें  क्योंकि पहले से जमा अरहर दाल के स्टॉक से परेशान  हैं। ज्ञात हो कि 1 वर्ष पूर्व अरहर की दाल के भाव आसमान छू रहे थे उस समय दाल में लगने वाला तड़का कड़वा हो गया था, बढ़ते दाल के भाव से परेशान होकर उसे कम करने के लिए सरकार ने सस्ते अनाज की दुकानों पर 55 रूपये  प्रति किलो की दर से दाल उपलब्ध कराई लेकिन सस्ते राशन की दुकान पर मिलने वाली दाल बेहद घटिया किस्म की थी इसलिए ग्राहकों ने उसे खरीदने में रूचि  नहीं दिखाई साल भर से राशन दुकानदारों को दाल का स्टॉक मिलने से उनकी दुकानों में दाल का भारी स्टॉक जमा हो गया है इसे ध्यान में रखकर सस्ते भाव की दुकान संगठन के अध्यक्ष शांताराम भोईर, उपाध्यक्ष अशोक पाटिल, अनंता पाटिल ,रमेश भोईर, दीपक धुले आदि ने ज्ञापन  देकर खाद्य आपूर्ति अधिकारी अशोक पाटिल से मांग की है कि वह आगामी मार्च माह में दाल का स्टॉक दुकानदारों को न वितरित करें ।दुकान में जमा दाल के स्टॉक से वह परेशान है।पहले से जमा यह दाल खराब होने का भय उन्हें सता रहा है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है ।

Post a Comment

Blogger