Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ़ । दिव्यांग कृतिम अंग सहायक उपकरण पंजीकरण शिविर का आयोजन तहसील वार4 मई 2000 17 से 12 मई 2017 तक किया गया था। उसी क्रम में अब  कृतिम अंग सहायक उपकरण का वितरण तहसीलवार ही किया जाएगा । उक्त जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रामप्रकाश ने देते हुए बताया कि उक्त उपकरण का वितरण तहसीलवार 10 बजे से दो बजे तक किया जायेगा जिसका शुभारम्भ 25 फरवरी से  पट्टी स्थित खंड विकास अधिकारी सभागार में मे होगा । इसके बाद 27 फरवरी दिन मंगलवार को रानीगंज तहसील परिसर में, 4 मार्च रविवार को सदर के खंड विकास अधिकारी परिसर में, 7 मार्च को कुंडा तहसील परिसर में, 9 मार्च को लालगंज तहसील परिसर में दिव्यांग जनों को उपकरण का वितरण कराया जाएगा । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रामप्रकाश ने  तहसील क्षेत्र के समस्त दिव्यंजनों से अपील किया है कि जो तहसीलवार पंजीकरण कराए हैं उक्त दिनांक को समय से पहुंच कर योजना का लाभ उठाएं ।

Post a Comment

Blogger