Ads (728x90)

बहराइच हिंदुस्तान की आवाज आर के वर्मा

बहराइच | रेलवे स्टेशन बड़ी लाइन ट्रेन के स्वागत करने के लिए तैयार को चुकी है. 10 फरवरी को NE रेलवे गोरखपुर व गोंडा के आला अधिकारी स्पेशल ट्रेन से बहराइच रेलवे स्टेशन पर उतरकर नई रेल लाइनों का मुआएना करेंगे. उसके बाद आख्या रेल मंत्रालय को भेज दी जायेगी जहाँ से उद्घाटन की तिथि व उद्घाटन के नेता की घोषणा की जायेगी. सम्भावना है, एक महीने के अन्दर बहराइच से गोंडा यात्री सेवा बहाल कर दी जायेगी
पूर्वोत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि 10 फरवरी को बहराइच रेलवे स्टेशन की जांच करने रेल के बड़े अधिकारी विशेष गाडी से बहराइच आ रहे हैं. इन अधिकारियों में संभावना है कि NE रेलवे के GM व गोंडा के DRM शामिल होंगे
रेल अधिकारी ने बताया कि शासन ने 10 फरवरी तक बहराइच रेलवे स्टेशन तैयार करने की समय सीमा निर्धारित की थी. जिसके अनुसार काम लगभग पूरा हो गया है. लाइन पर गिट्टी डाली जा रही है और 10 फरवरी से पहले बहराइच स्टेशन तक मालगाडी व इंजन की आमदरफत शुरू हो जायेगी.
स्टेशन पर 2 रेल लाइन प्लेटफ़ॉर्म नंबर 3 पर दिए गए हैं जिसपर ट्रेन दौड़ाई जायेगी. प्लेटफोर्म नम्बर 2 पर रेल लाइन बाधित है. बड़ी लाइन प्लेटफॉर्म पर 3 टीनशेड व ओवर ब्रिज बनाए गए हैं. ओवर ब्रिज पर जीने का काम तथा टीनशेड में फर्श का काम चल रहा है. रेल लाइनों पर सिग्नल लगाने का काम जारी है

Post a Comment

Blogger