Ads (728x90)

-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संथान पटेहरा कला मंे शैक्षिक मेला के दौरान प्रधानचार्य और उप प्रधानाचार्य का दिखलाई दिया अदूरदर्षी नीत

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। दूसरों को नैतिकता और भारतीयता का ज्ञान बांटने वाले षिक्षक और षिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी ही इसे महज जुमलेबाजी तक सीमित कर खुद भूल कर बैठे तो भावी कर्णधारकों से क्या उम्मीद की जा सकती है। कुछ ऐसा ही वाकया षुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संथान पटेहरा कला मंे शैक्षिक मेला 2017-18 के आयोजन के दौरान देखने को मिला जहां जिम्मेदारजन मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पूजन करते समय अपने जूते का भी उतारना मुनासिफ नहीं समझा था। जिसे देख वहां मौजूद लोग न केवल आवाक रह, बल्कि कानाफंूसी करने लगे थे कि जब इनका ही यह हाल है तो भला औरों से क्या उम्मीद करना। बताते हैं कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संथान पटेहरा कलां मंे शैक्षिक मेला 2017-18 के आयोजन अवसर पर उपस्थित डायट के प्रधानाचार्य उदयराज यादव व उप प्रधानाचार्य फूलचन्द्र यादव को मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती-पूजन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ करना था। जिसका निर्वहन करते समय यह लोग यह भी अपना-अपना जूता भी उतारना गंवारा नहीं समझे हैं। भारतीय परम्परा संस्कृति का पूरी तरह से अपमान करते हुये इनके द्वारा पूजन आदि का कार्यक्रम जुता पहन कर के किया जिसकों लेकर लोगों न केवल खूब चर्चा रही बल्कि लोग इनकों कोंसते भी नजर आये कि इनके द्वारा इतना भी ऊचित नही समझा गया की जूता ऊतार कर पूजा अर्चना की जाय।


Post a Comment

Blogger