Ads (728x90)

 -बुधवार को मंत्री रेशम एवं वस्त्र उद्योग/प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचौरी , जिलाधिकारी कृष्णा करूनेश, मुख्य विकास अधि.

हापुड , हिन्दुस्तान की आवाज , अतुल त्यागी

हापुड़ । बुधवार को मंत्री रेशम एवं वस्त्र उद्योग/प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचौरी , जिलाधिकारी कृष्णा करूनेश, मुख्य विकास अधिकारी दीपा रंजन एवं विधायक हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर सहित जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की बैठक कर रहे थें। प्रमोद कुमार परियोजना निदेशक ने बताया कि जनपद में 4422 वाद लम्बित है जिनमें से 3059 वादों का निस्तारण  कर दिया गया हैं। पुराने वादो के निस्तारण हेतु अभियान चलाया जा रहा हैं। लोकवाणी के माध्यम से 4176 आवेदन आय प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त हुए जिनमें से 3020 जारी कर दिये गये हैं बाकी की प्रकिर्या चल रही हैं जाति के आवदेन 10000 प्राप्त हुये जिनमें 7087 जारी किये गये। आपदा प्रभावी क्षेत्रों के लिये जिला प्रशासन को 20 लाख रूपये की धनराशि आवंटित हुई। 1.2 लाख रूपये की धनराशि व्यय की गयी। समस्त जिला चिकित्सालयों में 62 चिकित्सको के सापेक्ष 62 की ही तैनाती हैं। 03 चिकित्सक अनुपस्थित पाये जाने पर वेतन काटने के निर्देश दिये गये। जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता हैं। 102 एम्बुलेन्स हेतु 4086 कॉल प्राप्त हुई जिनमें 4071 कॉले 12 मिनट के अन्तराल में निस्पादित कर दी गयी। जननी सुरक्षा योजना मंे लाभार्थियों को सम्भावित वार्षिक लक्ष्य का 8128 प्रतिशत 9200 प्रतिशत लभार्थियों को 1400 व 1000 रूपये की दर से भुगतान किया गया है जनपद में मातृत्व मृत्यु दर शून्य हैं।  मंत्री  ने पूछा कि क्या सभी सरकारी स्कूलो में शौचालयो, पानी व सफाई की पूर्ण व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों में सभी मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिये तथा आदर्श स्कूलों का निर्माण कराया जाये। छात्रवृत्ति योजना मंे 1861 छात्राओ का शुद्ध डाटा प्राप्त हुआ है जिनमें से 503 अशुद्ध डाटा हैं। 9086 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त के रूप में 1.0527 करोड़  का भुगतान सरकार द्वारा किया गया हैं। वृद्धाव्यवस्था में 8440 लाभार्थियों को तथा विधवा पेंशन में 3.354 करोड़ का भुगतान किया गया। 4105 दिव्यांगजनो को पेंशन देने का प्राविधान किया गया। महिला हेल्पलाईन कॉलो में 28 कॉल का ही निस्तारण किया गया हैं। मनरेगा दिवस के अन्तर्गत 52 लाख मानव दिवस के सापेक्ष 0.88 लाख मानव दिवस सृजित किये गये है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन में 571 के सापेक्ष 541 हैण्ड़पम्प रिबोर करा दिये गये है 13 स्वीकृत पाईपड पेयजल योजना में 05 पूर्ण है तथा 08 का कार्य प्रगति पर हैं। अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजना में 16.1858 लाख रूपये स्वीकृत हुये है। शिवरेज एवं शिफ्टिंग प्रबन्धन के अन्तर्गत एस0टी0पी0 भूमि का बाउण्ड्री वॉल किया जाना है स्वीकृति लागत 169.95 लाख रूपये के सापेक्ष 33.98 लाख रूपये की धनराशि प्राप्त हुई जो व्यय कर ली गयी हैं।  412 मीटर बाउण्ड्री वॉल का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। 09 पार्को के सौन्दर्यकरण हेतु टेण्ड़र आवंटित किये जा रहे हैं। अवशिष्ट प्र्रबन्धन में 4 नगर निकायो में 101 वार्डो में से 95 वार्डो का शत्प्रतिशत डोर-टू-डोर कलैक्शन किया जा रहा हैं। गंगा किनारे की 14 ग्राम पंचायतो को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ओ0डी0एफ0 घोषित कर दिया गया हैं। सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 100 प्रतिशत पाठ्य पुस्तक, जूते व स्वेटरों का वितरण निःशुल्क किया जा चुका हैं। ग्रामों के उर्जीकरण हेतु 65.42 करोड़ की लागत से 303 ग्रामो में विद्युतीकरण कर लिया गया हैं। डी0पी0आर0 के अनुसार 310 मझरो को विद्युतीकृत किया जाना था जिसके सापेक्ष शत्प्रतिशत कार्य कर दिया गया हैं। कृषि विभाग में किसानो का पंजीकरण शत्प्रतिशत हो रहा है बीज की उपलब्धता है तथा ऋण मोचक योजना में 50196 किसानो में 20450 किसानो को आधार कार्ड से लिंक किया गया तथा 5126 किसानो को प्रथम चरण में इस योजना से लाभान्वित किया गया। अवैध खनन में 69 केस पकडे तथा 69 वाहन सीज किये गये। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें

Post a Comment

Blogger